बंजारा समाज का दो दिवशीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर लखीसा बंजारा सभागृह रकाबगंज गुरूद्वारा दिल्ली मे समपन्न हुआ…लगभग १७ राज्यो के सामाजिक संघटनो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।आरक्षण सहित समाज के सर्वांगिण विकास पर विभिन्न प्रादेशिक सामाजिक संघठनो ने मिलकर कार्य करने हेतू एक राष्ट्रीय कोर कमिटी का गठन किया गया ।
शिविर को संबोधित करते हुये श्री जागीरसिंह बडतिया ने कहा कि भारत मे नौ करोड बंजारा है परंतु आजादी के 69 वर्ष के बाद भी समाज मुख्य धारा मे नही आ पाया है इस अति पिछडे गरीब समाज को आरक्षण कि अतयंत ही आवश्यक्ता हैं। शिविर के सत्र को संबोधित करने आये जश्टिस श्नी वी. ईश्वेरैया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने इस बात को माना हे कि अति पिछडो का विकाश सरकार की जवाबदारी है। कार्यक्रम के दौरान बंजारा युवा संघ म प्र कि स्मारिका को देखते हुऐ अतिथिगणो ने संगठन के कार्य कि प्रशंसा की तथा संगठन कि और से श्री राम पंवार श्री दिग्विजयसिह राठोड द्वारा दिये गये सुझाओं को भी आगामी योजना मे शामिल किया जायेगा। शिविर मे बंजारा युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजयसिंह राठोड .प्रदेश महामंत्री शुशील पटेल उपाध्क्ष हजारीसिंह राठोड अधिवक्ता अमर चौहान रमेशसिंघ भोपाल दिनेश नायक नीमच शामिल हुऐं ।
शिविर पश्चात एक प्रतिनिधि मंडल ने गृहमंत्री श्नी राजनाथ जी से मुलाकात कि राजनाथ जी विशेष आरक्षण की मांग का समर्थन किया हैं।।
Tag Gor Goar Goaar Banjara vichar manthan shivir delhi