बंजारा समाज की काशी पोहरादेवे को नये रेल्वे स्टेशन की मंजूरी

poharadevi-temple
वाशिम : मंजूर नये रेल्वे मार्गं अंतर्गत बंजारा समाज की काशी कहने वाले पोहरादेवी स्थान को रेल्वे स्टेशन को मंजुरी मिली गयी है। वर्धा से यवतमाळ मार्ग से नांदेड जाने वाले मार्ग पर 280 कि.मी. एवं 2800 कोटी बजट रहा हुआ नया रेल मार्ग मंजूर हुआ। इस नये रेल्वे मार्ग के लिए जमीन हस्तांतरण का काम केंद्र शासन द्वारा शुरु हुआ है। इस रेल्वे मार्ग को बंजारा समाज की काशी कहने वाले संत सेवालाल महाराज के पवित्र देवस्थान पोहरादेवी है। यहां पर संपूर्ण बंजारा समाज के भक्तगण दर्शन के लिए आते रहते है। इस रेल मार्ग पर पोहरा देवी इस जगह पर रेल्वे का स्टेशन होने के लिए खासदार भावना गवळी ने बहुत पत्राचार किया। हाल ही रेल्वे बोर्ड नयी दिल्ली यहां हुई बैठक में रेल्वे बोर्ड के आर. के. गोयल ने पोहरादेवी स्टेशन को मंजुरी दी गयी है ऐसा भावना गवली ने एक प्रेस विज्ञप्ती द्वारा कहा।