“बंजारा समाज पर हमला”

10417734_1543281792574186_8271215683513300022_nराजस्थान में भाजपा शासन के आते ही विभिन्न ज़िलों में योजनाबद्ध तरीके से बंजारा समाज और उनके गाँवों में सामूहिक हमले और हिंसा की घटनाये बढ़ती जा रही है ,,यह भाजपा की हताशा और निराशा का परिणाम है इसके पूर्व भीलवाड़ा की शाहपुरा तहसील के ढीकोला गाँव और अब अलवर ज़िले के नारायण पूरा थाना क्षेत्र के मनकोट एवं नीमड़ी गाँव  बीच मोजनाथ गोशाला के पास स्थित बंजारा बस्ती पर सामूहिक हमलावरों ने कहर बरपाया है ,,,राष्ट्री बंजारा टायगर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष आत्माराम जाधव , ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा है के अगर भीलवाड़ा की शाहपुरा तहसील के ग्राम ढीकोला में राजस्थान सरकार के भाजपा नेता हमलावरों को शरण नहीं देते और वोह पकड़े जाते तो अलवर में यह  सामूहिक हमले की घटना नहीं होती ,,,,बंजारा समाज के सभी संघटनोने इस मामले में मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया से अलवर के थानाक्षेत्र नारायणपुरा में सभी बंजारों को सुरक्षा मुहय्य्या कराने ,,उनके इलाज की व्यवस्था कराने ,,उन्हें पुनर्वासित करने ,,उन्हें पर्याप्त क्षतिपूर्ति देने ,,,और सभी आरोपियों को तुरंत  गिरफ्तार करने की मांग की है , अध्यक्ष ने कहा के इस तरह की घटनाये लगातार बढ़ रही है इसलिए मुखयतमंत्री वसुंधरा सिंधिया जो गृह मंत्री भी है राजस्थान की सभी बंजारा बस्तियों का सर्वे करवाकर इन बस्तियों में आवश्यक सुविधाये उपलब्ध कराये और पर्याप्त सुरक्षा की व्यवव्था करे,सभी बंजारा संघटनो ने कहा के बंजारा समाज पर हिंसक घटनाये बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और इसके लिए राजस्थान का बंजारा समाज ही नहीं देश भर का बंजारा समाज उद्धेलित है ,,आक्रोशित है जो शीघ्र ही न्याय और सुरक्षा की मांग को लेकर  राजस्थान में एक बढ़ा प्रदर्शन करेगा जिसकी  ज़िम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी ,बंजारा समाज के नेताओ ने  बंजारा समाज के साथ सभी घुमन्तु समाज के अन्य पिछड़ा वर्ग के सभी नेताओं से आह्वान किया है के वोह कांग्रेस ,,भाजपा और दूसरे सियासी दलों की दलगत राजनीति से बाहर निकले और एक जुट होकर राजस्थान में हो रहे बंजारा समाज के सामूहिक हमलों का विरोध कर उन्हें न्याय और सुरक्षा दिलवाए ,अन्यथा राषट्रीय बंजारा टायगर्स राजस्थान मे अति तिव्र आंदोलन छेड सकती है।