बदलापुर ठाणे में रास्ट्रीय बंजारा कोअर कमिटी की बैठक संपन्न हुयी,

Banjara Core Kamitee

Banjara Core Kamitee

इस बैठक में गोर बंजारा समिती भारत के संयोजक. रास्ट्रीय कोअर कमिटी सदश्य. जन कल्याण सेवा संस्था अध्यक्ष व रास्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक राज-बंजारा के प्रधान संपादक रविराज राठोड़ द्वारा प्रकाशित राज-बंजारा समाचार पत्र का गणतंत्र व 19वे वार्षिकांक का विमोचन किया गया। इस बैठक में अनेक राज्य के मान्यवर उपस्तिथ थे रास्ट्रीय बंजारा कोअर कमिटी के चेअरमेन व पंजाब पोलिस में कार्यरत एस एस पी श्री जागीरसींघ वड़तीया की अध्यक्षता में अनेक विषयों पर चर्चा करते हुये अपने अपने सुझाव दिए. इस प्रमुख कार्यकर्ता बैठक में अनेक नये सदश्य बने है और पुरे देश में कार्यरत समाज हितमे काम करने वाले समाज प्रेमी लोगोंको जोड़ने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में पंजाब हरयाणा राजस्थान गुजरात कर्नाटक महारास्ट्र व अन्य राज्य से समाज प्रेमी आये थे जिनमे प्रमुख जस्मेरसिंघ बंजारा. गुरनामसिंघ मुछाल. राजेन्दरसिंघ धर्मसोत व उनके साथी. टोनी बंजारा व उनके साथी. महाराष्ट्र के कई जिलो से आये मान्यवरों में वस्तुविशारद व भवन निर्माता मिलिंद पवार. भवन निर्माता प्रकाश वड़ते. वरिष्ठ समाज सेवी बाबूसिंघ नायक. डॉ कैलाश पवार उनकी पत्नी मिसस डॉ पवार. जमुनादेवी राठोड़. डॉ गणेश राठोड़. ओंकार जाधव. वकील रमेश राठोड़. युवराज आड़े. सुभाष तंवर. नीलेश राठोड़. राजेश चव्हाण. पोलिस किसान राठोड़. रवि चव्हाण. कैलाश राठोड़. रविराज पवार. प्रकाश राठोड़. अनिल राठोड़. शिवजी राठोड़. डॉ बसवराज राठोड़. बदलापुर के नायक बसवराज राठोड़. वामन चव्हाण. व अन्य अनेक मान्यवर उपस्तिथ थे।
इस बैठक का आयोजन व संचालन रास्ट्रीय कोअर कमिटी के सदश्य व बी बी एस क एस एस के रास्ट्रीय संगठक राधेश्याम आड़े ने किया था,

12651356_895252317239997_529352063616600042_n