26/1/2015 को पातलीपाडा, डोंगरीपाडा, ब्रम्हांड परिसर में गोर बंजारा संघर्ष समिती के संयोजक श्री रविराज राठोड जी के मार्गदर्शन में बैठक हुई।इस बैठक में कई गरिब भाई बहनों को गोर बंजारा संघर्ष समिती के बारे में बताया। और शाम को संत श्री सेवालाल महाराज को भोग लगाने का आयोजन किया गया था। इसी दौरान समाज के धर्मगुरु संत श्री सेवालाल महाराज की जंयती के लिए स्वंयसेवक श्री कैलास डी राठोड गजानंन डी.राठोड तुळशीराम राठोड स्वामी आडे इन्होंने सभी भाईयों को सुचीत कर संबोधित किया और बताया कि संत सेवालाल बापू जी की जयंती थाना में भव्य रूप से मनाना है।इसलिए हमें एक होकर अपने अपने क्षेत्र की जल्द ही पातलीपाडा, डोगरीपाडा एवं ब्राह्मान्ड यहाँ गोर बंजारा संघर्ष समिती की कमिटी व शाखा का आरंभ करना होगा। क्योंकि15 फरवरी हमारे धर्मगुरु की जंयती के सुभ अवसर पर कमिटी बनाने की सोच रखी गई है। इस बैठक कैलास एस राठोड रूपेश राठोड, सुभाष राठोड व कई स्वयंसेवक महिलाएँ भी सामिल हुई थी।