भायंदर: 27 फरवरी को गोर बंजारा संघर्ष समिति भारत शाखा व सलग्न गोर शक्ति फाउंडेशन जय सेवालाल सेवा संघ व समाज द्वारा जगतगुरु संत श्री सेवालाल महाराज की 277 वि जयंती बड़े उत्साह में संपन्न हुई।
जी बी एस एस भारत के संयोजक रविराज राठोड़ ने समाज को सम्भोदित करते हुवे कहा संत सेवालाल महाराज के बोल ध्यान में रख कर खुद व समाज के विकास के लिए बलि प्रथा बंद करना होगा और समाज की एकता के लिए निस्वार्थ भाव से समाज को जोड़ने का काम करना होगा तभी समाज एक होगा और समाज का विकास होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रविराज राठोड़, डॉ श्रीराम चव्हाण, डॉ शालिक आड़े, डॉ विजय आड़े, डॉ गणेश राठोड़, आर के कॉलेज के संचालक आर के राठोड़, सौ जनाबाई राठोड़, सौ सुनीताभाई राठोड़, प्रियंका राठोड़, उपस्तिथ थे साथ ही जी बी एस एस के प्रचारक कैलास राठोड़ गजानन राठोड़ डोंगरीपाडा ठाणा, रविराज पवार कलवा, शाखा प्रमुख प्रकाश राठोड़ मानपड़ा,……डोंगरिपाड़ा, नंदकुमार पवार कोणगांव, फत्तु राठोड़ वाशी, गोविन्द राठोड़ कुलाबा, सचिव राज राठोड़ वाशी, राज राठोड़ अन्धेरी, अनिल राठोड़ भिवंडी, भायंदर शाखा के चंदू चव्हाण, राजू राठोड़, नामदेव चव्हाण, रमेश राठोड़, रामराव राठोड़, जयराम राठोड़, भीमा पवार, दिगंबर जाधव, पवन राठोड़, व अनेक मान्यवर व शेकडो के महिला पुरुष उपस्तिथ थे।