भारत भर में “बंजारा समाज को ST”प्रवर्ग में आरक्षण मिलना चाहिए-आत्मारामजी जाधव.

image

राष्ट्रीय बंजारा टायगर्स,यह सामाजिक संघटना कि गुजरात राज्य के सुरत शहर में बंजारा समाज का महा-संम्मेलन हुआ.इस संम्नेलन में संघटन कें राष्ट्रीय अध्यक्ष-आत्मारामजी जाधव ने कहा कीं पुरे भारत भर में बंजारा समाज का पेहराव,बोलीभाषा,त्योंहार,संस्कृती,अगर एक है तो सारे बंजारा समाज कों ”पुरे भारत भर मे ST प्रवर्ग में आरक्षण मिलना चाहिए.और सरकार नें अगर २५ मार्च तक फैसला नहीं लिया तो ”राष्ट्रीय बंजारा टायगर्स,संघटना”पुरे भारत भर में जन-आंदोलन करेगीं.ईस कार्यक्रम में संघटना का मध्यवर्ती कार्यालय का उद्घाटन “नवसारी(सुरत)”कें “सांसद श्री.सी.अार.पाटील”ईनकें शुभ हातोसे राष्ट्रीय अध्यक्ष आत्मारामजी जाधव के अध्यक्षतामे संपन्न हुआ.ईस महा-संम्मेलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-आत्माराम एच  जाधव(गुजरात),राष्ट्रीय सरचिटणीस-वाल्मीक पवार(जलगांव),राष्ट्रीय प्रवक्ता-अॅॅड.अविनाश जाधव(जलगांव),राष्ट्रीय सचिव-गजानन चौहान(सुरत),नवनियुक्त गुजरात प्रदेश अध्यक्ष-कैलास राठौड(दमण-दीव),प्रदेश उपाध्यक्ष-निलकंठभाई(गुजरात),महाराष्ट्र प्रदेश सरचिटणीस-अशोकभाऊ चौहान(मुंबई),महाराष्ट्र प्रदेश संघटक-जगदिश राठौड(जलगांव),पांडुरंग पवार(दमण),किसन पवार(दमण),और अन्य कार्यकर्ता गण बहोत सारे संख्यामें उपस्थित थें.ईस कार्यक्रम का आयोजन गुजरात कें प्रदेश कमिटी द्वारा किया गया था.