” भिवंडी में जगत गुरु संत सेवालाल महाराज जयंती महोत्सव संपन्न हुवा”

1927773_1727600164151727_8663133960929891034_n

कल 21 फेब्रुवारी 2016 को भिवंडी के तरूण मित्र मंडळ के बुलावेपर जगत गुरु संत श्री सेवालाल महाराज की 277 वी जयंती महोत्सव में गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत के संयोजक व राज बंजारा हिंदी पत्र के प्राधान संपादक श्री रविराज टी.राठोड,व शेकडो स्वयम सेवक सेविका जुगनू महाराज व अन्य के उपस्थिती मे संत सेवालाल महाराज कि भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी और अंत में भव्य सभा aibss के बैनर तले संपन्न हुयी जिसके चलते अनेक लोग आयोजक द्वारा ब्रमित करने की बात कर रहे थे।
कार्यक्रम में उपस्थित भिवंडी के सांसद मा.श्री कपिलजी पाटील, आमदार रूपेश म्हात्रे, उद्योगपति शंकरजी पवार बंजारा समाज के अनेक समाज सेवक, लाला शेट, सेवा ग्रुप के चेअरमेन मा.मंगलजी चव्हाण, मा.किशनरावजी राठोड, गोर कैलास डी.राठोड प्रचाकर/स्वयंसेवक जी बी एस एस भारत, रविराज एस.पवार स्वयंसेवक, राज राठोड स्वयंसेवक, गोकुळ राठोड और कई मान्यवर उपस्थित हैं।

सौजन्य:
गोर कैलास डी.राठोड
स्वयंसेवक/प्रचारक
गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत,