महाराष्ट्र में भाजपा बना सकती है सरकार- देखे आज के एग्जिट पोल

अब तक के सभी एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, प्रदेश में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. शिवसेना दूसरे नंबर पर है, वहीं कांग्रेस और एनसीपी को करारी हार मिलती नजर आ रही है.

288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है, लेकिन उसे स्पष्ट बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है. इंडिया टुडे ग्रुप और सिसेरो के एग्जिट पोल के मुताबिक,  बीजेपी को 124, शिवसेना को 71, कांग्रेस को 35 और एनसीपी को 29 सीटें मिलने का अनुमान है.

इंडिया टुडे-सिसेरो का एग्जिट पोल
बीजेपी: 124
शिवसेना: 71
कांग्रेस: 35
एनसीपी: 29
एमएनएस: 7
अन्य: 22

सी वोटर का एग्जिट पोल (तीन बजे तक के आंकड़े)
बीजेपी: 129
शिवसेना: 56
कांग्रेस: 43
एनसीपी: 36
एमएनएस: 12
अन्य: 12

एबीपी-नील्सन का एग्जिट पोल (तीन बजे तक के आंकड़े)

बीजेपी: 127
शिवसेना: 70
कांग्रेस: 40
एनसीपी: 34
अन्य: 5

चाणक्य का एग्जिट पोल
बीजेपी: 151
शिवसेना: 71
कांग्रेस: 27
एनसीपी: 28
एमएनएस/अन्य: 11

निवर्तमान विधानसभा की स्थिति:
कांग्रेस: 82
बीजेपी: 46
शिवसेना: 45
एमएनएस: 13
एनसीपी: 62
आरपीआई: 14
पीडब्ल्यूपी: 4
एसपी: 3
बीवीए: 2
सीपीआई (एम): 1
अन्य: 30