मुंबई: आये दिन महाराष्ट्र में बंजारा समाज के लोगो पर कोई ना कोई अत्याचार किया जा रहा है, ऐसी घटनाओ को रोकने के लिए श्री संजय राठोड ने बंजारा समाज के सभी विधायक और समाज न्याय व कल्याण मंत्रीश्री राजकुमार बडोले के साथ इस विषय पर चर्चा की गई. ऐसी घटना करने वालो पर तुरंत कार्यवाई सरकार करे. इस बैठक में विधायक मनोहर नाईक, पूर्व सांसद, विधायक आल इण्डिया बंजारा संघ के अध्यक्ष हरिभाऊ राठोड़, विधायक डॉ प्रदीप राठोड, आल इण्डिया बंजारा सेवा संघ के अध्यक्ष एम शंकर नायक, कार्याध्यक्ष श्री राजू नायक, गोरसेना के अध्यक्ष सन्देश चव्हाण, मिलिंद पवार इत्यादि प्रमुख इस बैठक में उपस्थित थे.
गोविन्द राठोड़
Editor: www.GoarBanjara.com