मानपाडा में हुई रिक्षा चालक मालक संघ ठाणे कि बैठक संपन्न

2014-12-27_210038
सारे रिक्षा चालको के साथ मिलकर समाज हित मे चर्चा हुई और साथ मे आनेवाले साल 2015 को महाराष्ट्र पोलिस द्वरा चलाई जानेवाली सुरक्षा सप्ताह को मध्य नजर रखते हुयें यह बैठक बुलाई गई थी व उस सुरक्षा सप्ताह मे भाग लेकर सप्ताह का लाभ लेकर खुद को सुरक्षित रखरकर परिवार को सुरक्षित रखें तथा समाज के हित मे जुडकर समाज को जोडने के लिए साथ चलने वाले गोर बंजारा भाईयो को साथ जोडने के लिऐं सबसे बडी चर्चा गोर बंजारा संघर्ष समिती रिक्षा चालक मालक संघ की स्थापना करने की मांग को लेकर बहुत से उत्साहीत हुयें. आने वाले नये साल मे घोड बंदर रोड के कुछ स्थल पर जैसे डोंगरीपाडा,मानपाडा,औवळा, कासारवडवली ठाणे मे .गोर बंजारा संघर्ष समिती के संयोजक श्री रविराज राठोड से मिलकर समाज के सारे रिक्षा चालको के शाखा कि स्थापना करनी हैं. आज की बैठक मे नये नये मान्यवर और समाज के हितमे काम करने के इच्छुक भाईयो का स्वागत किया श्री प्रकास राठोड,कैलास डी.राठोड,भास्कर राठोड,रमेश राठोड,रूपेश राठोड,उदयसिंग पवार,रिक्षा चालक मालक संघ के निस्वार्थी स्वयंसेवक व चालक मालक,संतोष नामदेव राठोड,राजु पवार,बाबु पवार,सुरेश कुमार पवार,अनिल पवार,अप्पु पवार,बाबु नाईक,मिथुन राठोड,अमर पवार,जैसे कही मान्यवर उपस्थीत थें। इसका सौजन्य गोर कैलास डी.राठोड, ने किया।