मेरे सारे घुमंतू समुदाय के भाई – बहनों को ३१ अगस्त मुक्ति दिन की हार्दिक शुभकामनाये

Banjara Vimukt Ghuamantu day 31 august

दोस्तों हमारे देश को आज़ादी मिलने के 5 साल बाद हम गोर बंजारा व विमुक्त घुमंतू जाती के लोगो को ३१ अगस्त को आज़ाद किया गया था इस लिए ३१ अगस्त १९५२ में ही हमारे लिए आज़ादी का दिन है . घुमंतू समुदाय ने इस देश पर आक्रमण करने वाले अंग्रेजो से लड़ते हुए हजारों ने अपना प्राण गंवाया था. जुंझारू कबीलों की आक्रमकता देख अंग्रेजो ने हमें जन्मजात गुन्हेगार की श्रेणी में दाल दिया था. १८७१ में गुन्हेगार समुदाय कानून बनाने के बाद इस देश के धर्मवादी, राष्ट्रवादी वालों ने इस अन्याय के खिलाफ आवाज नहीं उठाई. यह बात हमें याद रखनी होगी दोस्तों ३१ अगस्त १९५२ में आज़ादी के पांच साल बाद हमें प्रधानमंत्री जवाहरलालजी ने इस कानून से हमें मुक्त करने की घोषणा की. इसलिए ३१ अगस्त हमारा आज़ादी का विशेष मुक्ति दिन है. दोस्तों जागो और जागाओ जुडो और समाज को जोड़ो. आप और समाज का शुभ चिन्तक
रविराज राठोड़ – संयोजक गोर बंजारा संघर्ष समिती
संपादक : राज बंजारा समाचार पत्र

एडिटर : गोविन्द राठोड़ (Govind Rathod)

www.GoarBanjara.Com

Tag: Vimukt Ghumantu day, VJNT Day, 31 August, Banjara, BazigarBanjara Vimukt Ghuamantu day 31 august