रक्षा बंधन एक बहुत ही पावन त्योहारहै. RAVIRAJ PWAR

रक्षा बंधन

रक्षा बंधन एक बहुत ही पावन त्योहार
है. यह त्योहार भाई और बहन के पवित्र रिश्ते को
सराहने के लिए मनाया जाता है. बहन का भाई
की कलाई पे राखी बांधना और भाई का
बहन को तोहफा या पैसे देना, इस त्योहार का
बुनियादी प्रचलन है. भाई और बहन का
प्यार इस दुनिया में अमुल्य है. एक भाई के लिए
उसकी बहन और एक बहन के लिए उसका
भाई बेहद कीमती होता हैं. वे
चाहे जितना भी लड़ लें, अंदर से वे एक दूसरे
के लिए जान भी देने के लिए तयार होते हैं.
ऐसे ही प्यारे भाई बहनों को भारत बंजारा भक़्ति सेवामाळा समिति के समस्त सेवामाळा भक़्त साथियोँ एवँ उनके संपूर्ण परिवार व मेरी ओर से इस पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाए.

image

image

धन्यवाद

    गोर. रविराज एस.पवार
शामपुरहळ्ळि तांडा, वाडी, कर्नाटक
भारत बंजारा भक्त़ि सेवामाळा समिती
कलर्बुगी विभाग. कोष्याध्क्ष/खजांची.
    श्री सेवालाल ग्रंथालया
            संस्थापक
       08976305533