राज बंजारा समाचार पत्र के संपादक श्री.रविराज टि राठोड़ के द्वारा मुंबई में हेल्थ मेडिकल और जनरल स्टोर का उदघाटन किया

13244670_959570867474808_8122726664802851665_n 13241266_959571107474784_6041566414220974530_n

गोर बंजारा समाज के संजिव जाधव, जयश्री जाधव, राम राठोड़, द्वारा सांताक्रूज में हेल्थ मेडिकल और जनरल स्टोर का उदघाटन गोर बंजारा संघर्ष समिति भारत संयोजक व राज बंजारा समाचार पत्र के संपादक श्री.रविराज टि राठोड़ के शुभ हाथों से संपन्न हुवा इस अवसर पर स्थानीय नगरसेविका सुखदा पवार, नगरसेवक बळीराम घाग, डॉ.बी. पी चव्हाण, बस्वराज पुजारी, माणिक महाराजा राजू नाईक और अनेक मान्यवरों की उपस्तिथि में यह उद्घाटन संपन्न हुआ.
इस अवसर पर अनेक मान्यवरों का सम्मान किया गया और अनेक नौजवान संयोजक राठोड़ से मिले और जी बी एस एस भारत से जुडकर समाज हित में काम करने की इच्छा जताई,
राठोड़ ने ऊन्हे जी बी एस एस भारत के उद्देश और नियमों की जानकारी देते हुए बहुत जल्द बैठक बुलाने की बात कही है.
इस अवसर पर संकर जाधव जी डी राठोड़ जी बी एस एस प्रचारक व राज बंजारा समाचार पात्र के पत्रकार राजकुमार राठोड़ व अन्य कई मान्यवर उपस्तिथ थे.