राशन कार्ड को आधार से जाडेगी महाराष्ट्र सरकार!

मुंबई । महाराष्ट्र सरकार राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में सुधार के लिए राशन कार्डों को आधार संख्या से जोड़ने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इस कदम पर इसलिए विचार किया जा रहा है, ताकि सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले लाभ लाभार्थियों तक पहुंचें और प्रक्रिया में पारदर्शिता आए। खाद्य एवं आपूर्ति सचिव दीपक कपूर ने कहा, ’केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर अत्यंत उत्साहित है। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने भी महाराष्ट्र में पीडीएस में खामियों को दूरकर योजना को जारी रखने में रुचि दिखाई है।’ वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य कैबिनेट ने प्रशासन से पूर्व यूपीए सरकार द्वारा शुरू की गई खाद्य सुरक्षा योजना पर एक प्रस्तुति के साथ तैयार रहने को कहा है, जिसके बाद आधार कार्ड और राशन कार्ड को जोड़ने के संबंध में अंतिम फैसला लिया जाएगा।