कल्याण(प्रतिनीधी)-दि.२९’सप्टें.को “राष्ट्रीय बंजारा टायगर्स” की ‘राष्ट्रीय कार्यकारीणी’ की बैठक ‘कल्याण(मुंबई)’ में अति हर्षोल्हास के साथ संपन्न हुई.
ईस बैठक में ‘बंजारा समाज को आरक्षण मिलने हेतु एवं विविध समस्या पर चर्चा हुई,और यह निर्णय लिया गया की अगर ‘केंद्र और राज्य सरकार’ ने आनेवाले ‘अर्थसंकल्पीय अधिवेशन’ में ‘बंजारा समाज को ST प्रवर्ग में आरक्षण’ घोषित नहीं कीया तो “राष्ट्रीय बंजारा टायगर्स” की ओरसे पुरे “भारतभर” में एक बडा राष्ट्रव्यापी जनआंदोलन छेडा जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में संघटन की “राष्ट्रीय कार्यकारीणी की घोषणा संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.आत्मारामभाई जाधव जीे द्वारा कि गई।
राष्ट्रीय अध्यक्षः-मा.आत्मारामभाई एस.जाधव-(महाराष्ट्र),
“राष्ट्रीय उपाध्यक्ष”-१).आत्माराम एच.जाधव(गुजरात),
२).मदनभाई जाधव(महाराष्ट्र),
३).बिजेंदरसिंग राठोड(राजस्थान),
“राष्ट्रीय महासचिव”-१).वाल्मिक पवार,
२).रवि बाबुराव चौहान,कर्नाटक
“राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष”-राजेशजी नाईक (महाराष्ट्र),
“राष्ट्रीय सचिव”-१).गजानन चौहान (गुजरात),
२).गणपती राठोड(महाराष्ट्र),
३).”राष्ट्रीय सहसचिव”-डाॅ.तानाजी चौहान(महाराष्ट्र),
“राष्ट्रीय प्रवक्ता”-अॅड.अविनाश जाधव,
“राष्ट्रीय संघटक”१).मुरलिधर चौहान(महाराष्ट्र),
२).अनिल राठोड(कर्नाटक),
३).नरेंद्र नायक(हिमाचल प्रदेश),
“राष्ट्रीय सहसंघटक”-१).गुलाब राठोड (महाराष्ट्र),
२).दिलीप जाधव(महाराष्ट्र)
३).ओमाराम बंजारा(राजस्थान),
“राष्ट्रीय प्रसिद्धी प्रमुख”- बाबु बंजारा (मध्यप्रदेश),
“राष्ट्रीय कार्यकारीणी सदस्य”-१).प्रा.अनिल राठोड(महाराष्ट्र),
२)राजू चौहाण (महाराष्ट्र)
अन्य राज्योसे बाकि कार्यकर्ताओसे बात कर बची कार्यकारणी की घोषणा बादमे की जायेगी।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयोंका हार्दीक अभिनंदन.
आपका सेवक- आत्माराम एस.जाधव,राष्ट्रीय अध्यक्ष,राष्ट्रीय बंजारा टायगर्स
09730622311