राष्ट्रीय बंजारा टायगर्सकी अमरावती विभागीय बैठक संपन्न।

image

राष्ट्रीय बंजारा टायगर्सकी अमरावती विभागीय बैठक दि.११ जनवरी २०१४ को यवतमाल जिले के घाटंजी मे संपन्न हुई। इस बैठक मे बंजारा समाजको एस. टी. केटेगरी मे या राज्यमे १०% आरक्षण के मुद्देपर संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आत्मारामजी जाधवने सविस्तर मार्गदर्शन किया।आनेवाले मार्च महिनेमे संघटन का महासंमेलन लेके बंजारा समाजको आरक्षणके आंदोलनके लिए एकट्ठा करनेका आश्वाशन दिया।
      इस बैठकमे राष्ट्रीय बंजारा विद्यार्थी टायगर्स की घोषणा करके  लोणार बुलढाणा के भारत राठोड को नियुक्ती पत्र देकर माहाराष्ट्र के अध्यक्षके पद पर नियुक्त किया। तथा यवतमालके युवा कार्यकर्ता श्रीधर आडे को विदर्भ सरचिटनीस औेर घाटंजीके श्री रविंद्र आडे को विदर्भ संघटक के पद पर नियुक्त किया।

image

        इस बैठक को राष्ट्रीय प्रवक्ता एड. अविनाश जाधव, प्रदेश सरचिटणीस अशोक चव्हाण, प्रदेश संघटन सचिव विरेंद्र राठोड, विदर्भ अध्यक्ष अनिल राठोड ,यवतमाळ जिल्हाध्यक्ष विकास पवार, यवतमाळ जिल्हा सरचिटणीस राजेंद्र चव्हाण सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपास्थीत थे। बैठक को सफल करनेके लिए घाटंजी तालुका अध्यक्ष अरविंद जाधव, सचिव कैलाश राठोड सह नायक नामदेव आडे और घाटंजी शहर एवं तालुका के कई कार्यकर्ताअोने मेहनत ली।