ता.13/12/2015 को राष्ट्रीय बंजारा संयुक्त महासमिती कि बैठक सी बी डी बेलापुर में संपन्न हुई इस बैठक मे बंजारा समाज की अनेक संगठन, समिती, संस्थाओं के मुख्य पदाधिकारियों उपस्तिथ थे,
यह बैठक बंजारा समाज के उद्योगपति व रास्ट्रीय बंजारा परिषद के प्रमुख श्री किशनराव राठोड़ जी के बेलापुर कार्यलय में रक्खिगयी थी इस बैठक कि सुरवात किशनराव जी करते हुये इस बैठक की अध्यक्षता के लिए श्री रविराजजी राठोड़ संयोजक गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत व प्रधान संपादक राज बंजारा के नाम का प्रस्ताव रक्खा जिसे भातेगांवकर जीने अनुमोदन दिया व उपस्थित सारे लोगो ने उनका स्वागत करते हुये बैठक की शुरुवात की,
किशनरावजी राठोड़ ने आये हुये सभी मान्यवरों का पुष्प देकर स्वागत किया और इस बैठक को आगे बडाते हुवे सबने अपना अपना परिचय दिया.
इस बैठक के अध्याक्ष श्री रविराज राठोड़ जी ने अपना परिचय देते हुवे रास्ट्रीय बंजारा कोअर कमिटी गठित करने का उद्देश्य बताते हुवे सारे संगठन के प्रमुखोकों कोअर कमिटी की अगली बैठक पर सुझाव देने के लिए कहा,
जिसपर सारे प्रमुखों ने अपने अपने सुझाव देते हुवे अनेक बातों पर चर्चा करते हुये समाज हितमे काम करनेवाले सारे संगठन प्रमुखों को एक करने व कई सवालोंपर चर्चाएँ हुई और अंत में कोअर कमिटी में महासमिति को विलीन करने व कोअर कमिटी की मुंबई में बैठक की तारीख तय करने के लिए अगली बैठक ठाणा में 20 दिसम्बर को ठाणे शासकीय विश्राम गृह में सुबह 10:30 रक्खी गयी है।
इस बिच समाज के सभी पदाधिकारियों का एक ही कहना था की राष्ट्रीय बंजारा कोअर कमिटी का गठन सारे समाज व समाज सेवी संगठन को एक जगह लाने के लिए बहुत अच्छया पर्याय हैं. किशनराव राठोड़ जी ने अपने विचार वेक्त करते हुवे कहा रविराज राठोड़ जी के नेतृत्व में गोर बंजारा संघर्ष समिति के समाज हितके काम व कोअर कमिटी के गठन व उद्देश्य को देखते हुवे हम प्रभावित होकर आप सबके साथ जुड़कर काम करने के लिए उत्सुक है और सारे संगठन को एक करने व पहुरागड़ में सारे संगठन व समाज के लिए हम विशाल भवन का निर्माण कर रहे है वहां समाज के सारे लोगोंके लिए रहने नहाने की सुविधा होगी और आने वाले साल राम नवमी को वंहा भव्य कार्यक्रम रखने की बात उन्होंने कही है। इस बैठक में रविराजजी राठोड़ संयोजक गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत, किशनरावजी राठोड़ उद्योजक व रास्ट्रीय बंजारा परिषद के अध्यक्ष, राधेश्याम आड़े रास्ट्रीय संगठन सचिव भारतीय बंजारा समाज कर्मचारी सेवा संघ. आत्माराम जाधव रास्ट्रीय बंजारा टाइगर अध्यक्ष. रामराव भटगांवकर. ओंकार जाधव. वकील रमेश राठोड़ पुना. जयसिंग बि.जाधव सुरत गुजरात, डाँ.गणेश राठोड़ नवि मुुंबई, प्रकाशजी वडते भवन निर्माता व समाज सेवक नवी मुंबई, आँड.महेशजी राठोड़ नवि मुंबई, तुळसीराम राठोड नवि मुंबई, गोर कैलास राठोड़ स्वयम सेवक. गोर प्रकाश राठोड स्वयंसेवक, गोर गोकुळ राठोड पुणे, अशोकजी चव्हाण, सतिष रा.राठोड प्रत्रकार. रविराज पवार व अन्य कई मान्यवर उपस्तित थे.
गोर कैलास डी.राठोड
प्रचारक/स्वयंसेवक गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत,
Tag: Banjara, GBBS, Rashtriya Banjara Paishad