विधायक ने हल्का गुहला में बहाई विकास की नईया ।
क़स्बा गूहला चीका मे ऐम ऐल ए कुलबंत बाज़ीगर के कर कमलों से बाबा लखीशाह बनजारा कमिउनटी सैंटर का नींव पथर रखते समय हुया गोयार बरादरी का विराट सम्मेलन
जागीर सिंह बड़तिया
गुहला-चीका, 14 जून ( ) बाजीगर वंजारा समाज की राष्ट्रीय स्तर पर एक कमेटी बनाई जाएगी, यह कमेटी इस समाज की समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ समाज के हितों की रक्षा करने में सक्षम होगी। इस कमेटी में देश के विभिन्न प्रदेशों के प्रबुद्ध नागरिकों को शामिल किया जाएगा।
ये विचार स्थानीय विधायक व भाजपा नेता श्री कुलवंत बाजीगर ने आज गांव कल्लरमाजरा में बाजीगर पूजनीय लक्खी शाह वंजारा सामुदायिक केन्द्र के शिलान्यास के उपरांत बाजीगर वंजारा महासम्मेलन में उमड़े जनसैलाब को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इस सामुदायिक केन्द्र के निर्माण पर लगभग अढाई करोड़ रूपए की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि लक्खी शाह वंजारा ऐसे महापुरूष थे जिन्होंने इस समाज के लिए कुर्बानी दी। गुरू तेगबहादुर सब शहीद हुए तो वंजारा ने गुरू तेगबहादुर के अंतिम संस्कार के लिए अपना घर तक जलाकर राख कर दिया था। लक्खी शाह वंजारा के त्याग, बलिदान और कुर्बानी को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। समाज ने उनके नाम पर सामुदायिक केन्द्र का शुभारंभ करके लक्खी शाह वंजारा के इतिहास और कुर्बानी की याद को भावी पीढिय़ों तक पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जब तक बाजीगर वंजारा समाज राष्ट्रीय स्तर पर एक जुट नहीं होगा तब तक इसके हितों की रक्षा नहीं की जा सकती। श्री कुलवंत बाजीगर ने कहा कि यदि राष्ट्रीय स्तर पर कमेटी बनेगी तो केन्द्रीय स्तर पर भी समाज के हितों की रक्षा हो सकेगी। उन्होंने कहा कि विधायक बनते ही यह प्रण लिया था कि लक्खी शाह वंजारा के नाम पर सामुदायिक केन्द्र जरूर बनाया जाएगा। इस काम में उन्हें प्रदेश के ही नहीं, बल्कि दूसरे प्रदेशों के समाज के प्रबुद्ध लोगों का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने समाज के लोगों से राष्ट्रीय स्तर पर समिति बनाने के लिए हाथ उठवाकर सहयोग का आश्वासन भी लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे सामुदायिक भवन को धार्मिक, सामाजिक समारोहों के साथ-साथ समाज के लोग विवाह समारोह के लिए हाल बनाया जायेगा.
TAG: Lakhishah Banjara, Vanjara, Bazeegar Banjara, Lamani Banjara