मुंबई : स्व. मुख्यमंत्री वसंतराव नाईक की पुण्यतिथि नवी मुंबई में बंजारा सेवा मंडल द्वारा आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में वसंतराव नाईकजी श्रधांजलि दी गई और वसंत विचार माला पर प्रमुख अतिथियों द्वारा व्याख्यान दिया गई. इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि श्री मिलिंद पवार, रविराज राठोड, अम्बर चव्हाण, राधे श्याम आड़े, उल्हास राठोड, सुभाष तंवर और गोविन्द राठोड, कैलास राठोड इत्यादी मान्यवर आये हुए थे. इस कार्यक्रम के आयोजक पंडित चव्हाण और राजेश चव्हाण, सुधाकर जाधव और मंडल द्वारा आयोजित किया गया था.
Tag: Vasantrao Naik Punyatithi