वाशी घणसोली (मुंबई) निवासी वामन आनंद चव्हाण पर गुंडों से सांठ गाँठ कर पुलिस निरीक्षक द्वारा पोलिस चौकी में बुलाकर बेरहमी से पिटाई कर अमानवीय अत्याचार किया गया, इस घटना में दोषी पुलिस अधिकारी पर सरकार तुरंत कड़ी कार्यवाही कर सस्पेंड करते हुवे दोषियों पर गुनाह दर्ज कर कड़ी कार्यवाई करने की मांग को लेकर आज आज़ाद मैदान में एक दिवसीय उपोषण पर बैठे वामन चव्हाण के समर्थन में समाजसेवक रविराज राठोड ओर गोविंद राठोड आजाद मैदान पहुंचे. उनके सहयोग के लिये जो भी सामाजिक मदत चाहिये हम करेंगे ऐसे गोर बंजारा संघर्ष समिती के संयोजक रविराज राठोड ने कहा.
Govind Rathod
Social Activist