वाशी, मुम्बई में बिना छत के ठंडी में गुजार रहे है 150 से अधिक बंजारा परिवार – क्या कोई इनकी मदत करेंगे

मुम्बई: वाशी में बंजारा समाज के गरीब मजदुरो के घर तोड़े जाने के विरोध में मीटिंग रखी गई, महीने भर से भी  अधिक समय हो गये है, बिना छत के करीब 150 से अधिक परिवार अपने बच्चों के साथ ठंडी में गुजर-बसर कर रहे है, परंतु GBSS संगठन के सिवाय कोई संघठन मदत के लिए नहीं आया है, गोर बंजारा संघर्ष समिति के संयोजक रविराज राठोड़ ने लोगो को हिम्मत दिलाते हुए कहा की आप लोगों के साथ हम है, आप को जो मदत चाहिए हम करेंगे, पर आप लोग एकजुट रहे, आपस में एकता बनाये रखे। आप सभी लोग वही पर रहे,  आप को फिर से वही बसाने की पूरी कोशिश करेंगे, जो भी सासकीय मदत होगी दिलाने  का प्रयत्न करेंगे। इस मीटिंग में वाशी के नगरसेवक को भी बुलाया गया था। नगर सेवक ने कहा की मेरी तरफ से जो भी मदत चाहिए, मिलेंगी। इन लोगो को संघठित करने करने के लिए गोर बंजारा संघर्ष समिति की शाखा की भी नींव रखी गई।
आज की मीटिंग में उपस्थित सदस्य श्री रविराज राठोड़, गोविन्द राठोड़, राज राठोड़, रविराज पवार, बालाजी राठोड़, सुभाष राठोड़, दिलीप राठोड़ और सभी स्थानीय प्रमुख थे

गोविंद राठोड़
एडिटर : www.GoarBanjara.com

image

image

image