विमुक्त जातियों में भी सुलग रही है आरक्षण की चिंगारी – Haribhau Rathod

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने ओ बी सी के २७ % कोटा को तीन भागो में विभाजीत करने की शिफारिश की है अ) विमुक्त घुमंतू . ब) अतिपिछडा. क) पिछड़ा . देश भर, राज्य और केंद्र में भी लागू करो . 666 विभिन्न प्रदेशो में बसे हुए विमुक्त और घुमंतू जनजाति + ५४० अतिपिछडा (एम बी सी ) जातिओ को हक्क सामाजिक न्याय और अधिकार दिलाने हेतु देशभर के सभी समाज हित में काम करने वाले सभी संघठन एक होकर अपनी लढाई खुद लड़ेंगे .haribhau-rathod-obc