विमुक्त दिन, हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया.मुंबई

साथियों, देश के अलग अलग हिस्सों में,अनेक राज्यों मे ३१ अगस्त विमुक्त दिन, विमुक्त घुमंन्तु ओ का विशेष मुक्ति का दिन बड़ी धाम धुम,हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया. हमे हर्ष हो रहा है, बंजारा सामाजिक सांस्कृतिक विचार मंच,और भारतीय बंजारा समाज कर्मचारी सेवा संस्था जो दिन, विमुक्त दिन लगातार १२ साल से मनाते आ रही है, जो दिया बोरीवली मे लगाया गया, जिस विचारों की ज्योत विचार मच ने कर्मचारी सेवा संस्था द्वारा शुरू की गई,वह ज्योत मुंबई ठाणा, वसई के साथ साथ महाराष्ट्र और पुरे देश मे आज फैल रही हैं, ईस बात से हम बहुत खुश है. साथियों अपने हक की लड़ाई के लिए यह दिन प्रेरणा दिन के रूप में हमे प्रेरणा देता है. जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद की ,अपनी जान गवाई, ऐसै जुझारू कबीलो को, ईस देश के गद्दार लोगों ने बेईमान इतिहास कारोने गुन्हेगार बना दिया.और देश के साथ द्रोह करने वाले, सरकार की चापलुसी करने वाले को सेनानी बना दिया. दोस्तों याद करो,बिरसा मुंडा,ऊमाजी नाईक,गोविंद गीर बंजारा की कुर्बानी, बड़ी खुशी के साथ सभी भाई बहनों को धन्यवाद देता हूँ और अभिनंदन करता हूं जिन्होंने ३१ अगस्त विमुक्त दिन मनाया, आगे भी यही सिलसिला शुरू रहेगा , यही उम्मीद है. न्याय की लड़ाई जारी रहे. दोस्तों अभिनंदन 🙂 ऐ.बी चव्हाण महासचिव भारतीय बंजारा समाज कर्मचारी सेवा संस्था महाराष्ट्र
Tag Vimukt Din Banjara Bazigar