फिर भी ….. आध्यात्मिकता, प्रगतिशीलता, निरंतरता, जैसी आशावादी सोच को देने वाले बंजारों की खोज आज भी जारी है। अपने अस्तित्व की, अपनी अस्मिता की, न्याय की, सम्मान की, पहचान की, संस्कृति की, परम्पराओं की, आजीविका की तो कहीं ऊँचे आध्यात्मिक मूल्यों के जरिये अन्तःमन की अंतहीन यात्रा आज भी जारी है । ये इंकलाबीे यात्रा ही अन्याय के विरुद्ध जीत का बिगुल बजाने में बंजारों की सखी – साथी है ।
पुनश्च बधाई !!
आपका
शिवम् नायक लावड़िया
Aibss कर्मठ कार्यकर्त्ता
9997049791
Tag: Banjara Live, Goarbanjara news, Lamani, Lambadi, sugali, Bazigar, Sant Sevalal, Banjara Harndicrafts