शिवाजी जाधव का अनशन तुडवाया

कफ परेड में आंबेडकर नगर में भवन कफ परेड में आंबेडकर नगर में भवन निर्माता द्वारा अवैध सर्वे करने के विरोध में शिवाजी जाधव पिछले 12 दिनों से अनशन कर रहे थे उनका अनशन तुडवाने के लिए आंबेडकर नगर व अन्य कई झोपडावासी व बंजारा समाज के सैकडों लोगों ने एकत्रित होकर जाधव का अनशन जुडवाया. इस अवसर पर गोर बंजारा संघर्ष समिती के संयोजक व राज बंजारा के
संपादक रविराज राठोड व अन्य गोर बंजारा कुलाबा शाखा के प्रमुख राठोड. गोविंद राठोड, बालाजी राठोड व अन्य कार्यकर्ता ने शिवाजी जाधव से मिले व चर्चाए करने के पश्च्यात जाधव ने अनशन तोडा।
wpid-20140923_162336

image

image

image