वसंतरावजी नाईक बंजारा परिवर्तन चलवल द्वारा आयोजित उपक्रम

​जय सेवालाल जय वसंत

वसंतरावजी नाईक बंजारा परिवर्तन चलवल

द्वार आयोजित उपक्रम

*सक्षम महिलाएं और सक्षम समाज*
    वसंतरावजी नाईक बंजारा परिवर्तन चलवल यह समाज के प्रश्नों को वैज्ञानिक तोरपर संशोधित करके हल को समाज के सामने लानेका एक वैचारिक और गैरराजनैतिक समाजके दायित्वोंको के प्रती सजग रहनेवाला एक वैचारिक बंजरा समाज का मंच है।  राज्योमें बहुत लोग चलवलसे जुडकर अपने समाजवादी विचारोंको पुष्टि दे रहै है ।

  अगर समाजके प्रती अपणा दायित्व निभाने का आपका प्रयास है तो आपका मंच मैं स्वाभाविक रूपसे स्वागत करते है ।

   *क्या आप जानते हैं !* हम मात्र महिला सशक्तिकरण कि बात ही क्यों करते हैं, पुरुषों कि नहीं ?

आखिर महिला को सशक्त बनाने कि जरूरत क्यों हैं और पुरुष को नहीं ?

  जबकि महिलाओं को अल्पसंख्यक नहीं माना तो उन्हें सशक्तिकरण कि जरूरत क्यों है? हमारी महिलाओंके असंख्य प्रश्नों के उत्तर ढुंडना जरूरी है ।

  यह इसलिए है क्योंकि सदियों से समाज तथा पुरुष महिलाओं के ऊपर भेदभाव, हिंसा और बुरा वर्ताव करते आ रहा है। महिला सशक्तिकरण(Women Empowerment), महिलाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें स्वयं के निर्णय लेने के लिए एक बहुत ही बड़ा कदम है जिससे कि वे समाज में व्यक्तिगत सीमाओं को दूर कर आगे बढ़ सकें और अपने विचारों को समाज  के सामने रख सकें। इसलिए आजसे 

 बंजारा महिलाओं के प्रश्नोके मध्यनजर रखते हुये आजसे

 *बंजारा महिला सशक्तिकरण और समाज* इस विषयपर लेखोंकी मालिका दे रहा हुँ।

 आपके सुझाव आमंत्रित है।

प्रा- दिनेश राठोड 

*वसंतरावजी नाईक बंजारा परिवर्तन चलवल*

प्रमुख प्रतिनिधि – गजानन डी. राठोड

चिफ एडीटर – बंजारा न्यूज ऑनलाइन पोर्टल

वेबसाइट – www.banjaraone.com

भ्रमणध्वनी – 9619401377