जयसेवालाल , सभी नेताओं से अपील करते हैं, बंजारा विमुक्त घुमंन्तु सामाजिक न्याय के लिए ६८ साल से लढ रहा है. महाराष्ट्र राज्य मे न्याय के बजाय क्रिमीलेयर लागू किया गया. सारे राजनीतिक नेता अपने अपने दल की वकालत कर रहे है, वही हाल राजस्थान,मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़,गुजरात मे हैं, नेताओं , थोडा सोचो,समझो…क्रिमीलेयर की वजह से हमारी कौम ,नौजवान उच्च शिक्षा, से वंचित हो रहे हैं.नौकरी मिलने के लिए अडिग है. महाराष्ट्र राज्य मे राज्य मागास आयोग ने क्रिमीलेयर रद्द करने की शिफारस दो बार कि है. केंद्रीय मागास आयोग ने स्पष्ट रूप से राज्य सरकारों को, राज्य स्तर पर निर्णय लेने की अनुमति दी है.लेकीन राज्य के सारे विधायक मंत्री गण गहरी नींद में सोये है, ऊनके चेले व्यक्तिगत रूप से फायदा उठाते है, लेकिन सामाजिक समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं… आपसे अनुरोध है, सामाजिक समस्याओं पर ध्यान दो, तांडा विकास योजना लागू करो, क्रिमीलेयर रद्द करो.हर तांडे को ग्रामपंचायत .संवैधानिक आरक्षण.नौजवान सुशिक्षित बेरोजगार को आर्थिक सहायता…इस पर ध्यान दो……
जयसेवालाल , अंबरसिंग चव्हाण
CHIEF EDITOR
BANJARA online portal
Gajanan D Rathod
9619401377