मानपाडा थाने मे गोर बंजारा संघषल समिती की रिक्षा चालक मालक संघ की बैठक संपन्न हुई । इस ब!ठक मे संयोजक श्री.रविराज राठोड जी ने सभी रिक्षा चालक मालक आ!र समिती के पवंयसेवक, पदाधिकारीयों एवं सदपयोंको संबोधित करते हुए कहा गोर बंजारा संघषल समिती गोर बंजारा समाज के हर वगल को जोडने के लिए बनी है.गोर बंजारा संघषल समिती के माणयम से समाज के गरिब मजदूर,मच्चिमार, कामगार,रिक्षा चालक मालक व टॉक्सी,टेरपो,ट्रक चालक मालक व कमलचारी अधिकार.
वर्ग की शाखा सुरु करना है. अब तक हमने गोर बंजारा संघषल समिती के माध्यम से पुरे देश मे आपने समाज को जगाते हुए, जुडो समाज से और जोडो समाज को अभियान चलाते हुए । गोर बंजारा संघषल समिती संघ व गोर बंजारा संघषल समिती मअछी कामगार संघ, बाधकाम कामगार संघ के साथ साथ कइल क्षेख मे समिती की शाखाए सुरु की है। समिती के पदाधिकारी,स्वंयसेवक दिनरात दिन समाज के हर वर्ग के लोगों को जोडने का प्रयास कर रहे है और थाना मे अब तक करिब 300/350 रिक्षा चालक मालकों को जोड चुके है. अब हर क्षेत्रों मे समिती के माध्यम से रिक्षा चालक मालक के संघ के रिक्षा स्टैंड बनाने है जिसकी सुरुवात बहूत जल्द किया जायेगा। आज कि बैठक मे गोर बंजारा संघर्ष समिती के कई मान्यवंरोने संबोधित किया।जिस मे किसन राठोड,प्रकाश राठोड,कैलास डी.राठोड,भाष्कर राठोड, रविराज पवार,गजानन डी.राठोड व अन्य नो आपने आपने विचार रखा। इस बैठक मे कई क्षेत्रो के रिक्षा चालक मालक व गोर बंजारा संघर्ष समिती के स्वंयसेवक और समिती से जुडकर समाजहित मे काम करने की इअछा रखने वाले कई लोग उपस्थित थे।अंत मे मानपाडा के कुछ बिमार समाज के लोगों का हाल जानने के लिए ।संयोजक व सभी स्वयसेवक मिलकर उनका मनोबल बढाते हुए । जल्द ही ठिक होने की कामना की। इस सभा का आयोजन गजानन डी राठोड (स्वंयसेवक गोर बंजारा संघर्ष समिती-भारत) ने किया।