मुंबई: समाज प्रबोधन, समाज जनजागृति कार्यक्रम (७.१२.२०१४ )मुंबई के सायन कोलीवाडा में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के आयोजक गोपाल जाधव के नेतृत्व में गोरसीकवाड़ी के प्रमुख विचारक श्री सन्देश चव्हाण ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा की अगर समाज की विकास की और ले जाना हो हगा तो समाज को लोगो को शिक्षित होना जरुरी है. बच्चो व लडकियों को पढाना जरुरी है. लड़कियों को भी सम्मान दिया जाना चाहिए. लोगो को दारू नहीं पीना चाहिए, दारू की वजह से घर में हमेशा कलह बना रहता है. इससे घर परिवार क विकास नहीं हो पता, घर में खर्च करने के लिए औरतो को काम पर भेजते है, उनकी कमाई पर मर्द घर चलाते है, ऐसे लोग कभी भी अपने परिवार सुखी नहीं रख पायेंगे. लोगो को इससे बचना है. और बहुत विचार संदेश चव्हाण ने लोगो को दिए. इस कार्यक्रम में बहुत ही अधिक संख्या में महिला व बच्चो ने भाग लिया. प्रमुख अतिहती के रूप में श्री मिलिंद पवार, सुभाष तंवर और मोहन महाराज आये हुए थे, इस कार्यक्रम को ज्योति चव्हाण ने संचालित किया. कई मेहमान भी आये हुए थे. निलेश राठोड़, अविनाश चव्हाण, गोविन्द राठोड़, शंकर राठोड़, प्रभु राठोड़, बालाजी राठोड़, सुरेश राठोड़, राम राठोड़ उपस्थित थे.
एडिटर: गोविन्द राठोड़.