सुखा ग्रस्त से पीड़ित लोगो का हाल जानने पहुंचे जीबीबीएस स्वयंसेवक

13094110_1591358117821348_7588652070891720003_n

13124574_1591358361154657_7638826295089067093_n

गोर बंजारा संघर्ष समिति भारत तथा राज बंजारा हिंदी साप्ताहिक के प्रधान संपादक श्री.रविराज टि राठोड़ जी ने अपने जी बी एस एस भारत वाशी शाखा के सचिव राज एस राठोड़ को नांदेड लातूर के सूखाग्रस्त आकाल पीड़ित लोगोंका हाल जानने के लिए घाटकोपर भेजकर गोर बंजारा समाज के लोगों की पुरी स्थिति का जायजा लेते हुए नांदेड के रहने वाले प्रवीण पवार से जानकारी लिया तो पता चला कि करीब ३३६ सुखा ग्रस्त पीड़ित परिवार के १०४४ लोग घाटकोपर बर्वे नगर भटवाड़ा मुंबई मनपा गार्डन नं २ की खुली जगह पर रूके हूए है।
इनमे से कई लोग दीपावली से यही पर है कुछ लोगों ने मदत न मिलने के कारण पनवेल और अन्य जगह पर चले गए हैं, यहां के लोगों को पिने के पानी, नहाने की समस्या से जूझना पड़ रहा है स्वच्छालय की सुविधाओं की कमी है, यह जानकारी मिलने पर संयोजक संपादक श्री.रविराज टि राठोड जी ने महाराष्ट्र दिन और मजदूर दिन वही जाकर ऊन गरीबों के बीच मिलकर मनाना तय किया है।
राज एस राठोड़ प्रचारक जी बी एस एस भारत.