सेवादास वाचनालय सावरगांव बंगला ता.पुसद जि.यवतमाळ

14 मई 2015 को
गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत (संयुक्त )
जय सेवालाल बंजारा सेवा संस्था ठाणे महाराष्ट्र रजि.महा.1134/14 ठाणे महा. निर्मित सेवादास वाचनालय सावरगांव (बंगला) ता.पुसद जि.यवतमाळ का गो.ब.सं.स.भारत के संयोजक श्री.रविराजजी टी राठोड के मार्गदर्शन में चल रहे समाज जोडों अभियान के दौरान समाज में एकता निर्माण होगी। और समाज के गोर गरीबों के बच्चों को शिक्षण के महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर वाचनालय समारोह संपन्न हुआ। इस कार्य को गो.बं.सं.स. शाखा कोषाध्यक्ष स्वयंसेवक गोर कवि रमेश राठोड जी ने सुत्रसंचालन करते हुये सुरवात कि।और साथ ही धर्मगुरु संत सेवालाल महाराज की प्रतिमा को पुष्पमाला और दिप प्रज्वलित कर श्री सेवादास धनसींग राठोड हमारे पुज्य दादाजी और दादीजी के हाथों वाचनालय के समारोह का उद्धाटन किया गया।इस कार्यक्रम के स्थानीय प्रमुख उपस्थीती के रूपमे माजी पोलिस पाटील श्री श्रावणजी चव्हाण,श्री नथ्थुजी चव्हाण संपादक तांडा नायक साप्ताहिक पत्रक,श्री शंकरजी राठोड (शहिर),पंजाबराव चव्हाण तंटा मुक्ती अध्यक्ष सावरगांव (बं) अयुब खाँ युसुफ खाँ पठाण प्रतिष्टीत नागरीक. व कही मान्यवरो के  साथ साथ महिला स्वयंसेवीकाये भी उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढाई।
इस कार्यक्रम मे गोर कैलास डी.राठोड व गोर गजानंन डी.राठोड संस्थापक जय सेवालाल बंजारा सेवा संस्था व स्वयंसेवक गोर बंजारा संघर्ष समिती भारत,व श्रावणजी चव्हाण,नथ्थुजी चव्हाण,प्रा.अनिलजी राठोड ने आये हुये सारे समाज बंधु, विद्यार्थी एवं महिलायों को संबोधित करते हुये। कहा की इस गांव मे वाचनालय के रूप मे सारे विद्यार्थीओं को सुविधाएं आइ हैं। इस सुविधा को ध्यान में रखकर समाज के सारे बंधु अच्छी तरह पढाई कर समाज में परिवर्तन लाये। और समाज के गोर गरीब भाईयों के बच्चों को शिक्षण का महत्व समजाय। इस वाचनालय को सभी गांव के वरिष्ठ नागरीकों की सहायत्ता की जरूरत हैं। और इस वाचनालय से छोटे गांव में बहूत अच्छा परिणाम होगा। इस लिए वाचनालय कि सुरवात कि गई हैं। और समाज के हर विद्यार्थी दिल लगाकर पढ़ना चाहिए। तब गोर बंजारा समाज अच्छी तरह से आगे बढेगा। गोर बंजारा संघर्ष समिती के सारे निस्वार्थी स्वयंसेवक तथा संयोजक श्री रविराजजी राठोड का यह सपना साकार कर सारे निस्वार्थी स्वयंसेवक भाईयोंने हर तांडा में समाज मे महापरिवर्तन लाने की जरूरत हैं। अगर हमारे समाज के हर तांडो मे इसी तराह शिक्षण को महत्व देने के लिए हात आगे बढेगें तो वह दिन दूर नहीं है। जो गोर बंजारा समाज वंचित हो पडा है। साथ हि सावरगांव बंगला में निस्वार्थी लोगोंको को जोडकर जल्द हि कमिटी की स्थापना होगी।और समाज में एवं गांव के विकास केलिए सत्य की राह पर चलने वाली भावी पीढ़ी को भी संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थितीत श्री नामदेव एस.चव्हाण,मारोतराव राठोड,रूपेश राठोड,बाळु चव्हाण,बदु चव्हाण,अरूण चव्हाण,नारायण राठोड,गणेश चव्हाण,खुशाल राठोड,गजानंन आडे,नामदेव राठोड,इंद्रजित राठोड,अमोल राठोड,विकास राठोड,सुनिल राठोड,राम जाधव,विनायक राठोड,व महिलाये सौ.यौगिता राठोड,वनिता आडे,अर्चना राठोड,प्रयागबाई राठोड,कमलबाई राठोड,वत्सलाबाई राठोड,कावेरीबाई राठोड,छाया राठोड व कही महिलाये व बाधंव उपस्थित थे…
सौजन्य:- गोर कैलास डी.राठोड व
गोर गजानंन डी.राठोड,
स्वयंसेवक गोर बंजारा संघर्ष समिती तथा संस्थापक/अध्यक्ष
जय सेवालाल बंजारा सेवा संस्था ठाणे महाराष्ट्र राज्य,

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image

image