मेरे सारे प्यारे समजदार समाज हितचिंतक दोस्तो आप यदि समाज का हित प्रगति एकता चाहते हो तो पहले समाज हितमे निस्वार्थ काम कर रहे लोगोंको जानो पहचानो और उनसे जुड़कर उन्हें साथ दो तभी समाज का कुछ भला होगा।
हर वक्ती यदि खुदको समजदार और खुदको बड़ा समझने लगे और पद प्रतिष्ठा के लिए अपने आपको बड़ा साबित करने का प्रयास करने लगे तो वो कभी समाज का भला नहीं कर सकता और मै बड़ा हूं बोलने से या दिखावा करने से समाज कभी उसे बड़ा नहीं मानेगा चाहे कितना भी दिखावा करले।
बड़ा बन ने के लिए रात दिन बरसो बरस तक समाज हितमे निस्वार्थ स्वयम सेवक बनकर काम करना होगा तब जाकर कंही आपके काम के चलते समाज आपको बड़ा मानेगा पर आपके विरोधी आपकी पैर खींचने का काम तब भी करते रहेंगे। पर आप अपना काम इंसानियत के साथ करते रहना होगा और गरीब लाचार मजबूर के साथ साथ सच और सच्चे को साथ देना होगा तब कहीं जाकर आपके निस्वार्थ जान हितके काम कर्म को समाज बड़ा मानते हुए आपको बड़ा मानेगा।
यूँ तो लोग बड़े अधिकारी धनवान गुंडे बदमाश भ्रष्ठ नेता को भी सामने बड़े मानते है पर दिलसे नहीं मज़बूरी में मानते है दोस्तों यह बात ध्यान में रखिये और हमें धन या बाहुबल से नहीं समाज हितमे निस्वार्थ काम करके समाज में अपने कर्म को बड़ा बनाना है।
मेरी ये सोच समाज बाते समझ में आये तो सही लगे तो मानो और इस राह पर चलने वालौंको साथ दो और आप भी सही राह पर चलकर समाज में अपने कर्म को बड़ा बनावो और नाम कमावो।
आपका व समाज का शुभ चिंतक
रविराज टी राठोड़
संयोजक जी बी एस एस भारत।