“हमारे समाज की एकता और अखंडता कि मिसाल बने हमारी युवा पीढ़ी”

Kailash Rathod Banjara


समाज के एकता और अखंडता की मिसाल बने हमारी युवा पीढ़ी, तब कही हमारे समाज पर अन्याय कम हौंगे.

वरना सालो से ऐसे ही अन्याय सहते आरहे हैं। हमारे समाज बंधू व समाज की माता बहने..

समाज को जोडना बहूत फायदे की बात है।

हमारे युवावों को गांधी की नही बल्कि भगत सिंग,राज गुरू,सुखदेव,सुभाष चंद्र,कि बाते और किताबे पढनी होगी.

तब कही हमपह हो रहे 70 सालों से अन्याय बंद होंगे वरना नही दिन हमारी आने वाली पिढीयों को भी सतायेगी.

हमे हमारी संस्कृति एवं पुरातत्व को बचाना जरूरी है।

हमे हमारे समाज के हर युवावों को अच्छा मार्ग दिखाना जरूरी हैं।

हमे हर क्षात्रों को पढायी का सही मतलब दिखाना होगा.

हमे हमारे समाज के हर युवावों को व्याव्हार तथा व्यापार के लिए मार्ग दर्शन करना होगा.

हमे हमारे समाज के हर वर्ग के लोगों को एक साथ आकर समाज के लिए एक नयी उमंग बनानी होगी.

तब कही समाज के लिए आयुर्वेद का सही उपाय मिलेगा.

और हमारे जीवन/समाज का नया अध्याय शुरू होगा.

धन्यवाद…..

जय सेवालाल
गोर कैलास डी राठोड

Tag: Gor writer Kailash D. Rathod, Banjara lakhak, vicharak