मुंबई: आज मुंबई के न्यूजीलैंड होस्टल में रखी गई राज्यस्तरीय बैठक में राज्य के प्रमुख लोगो ने हिस्सा लिया. यह बैठक श्री हरिभाऊ राठोड़ द्वारा आने वाली २८ फेब्रुवरी २०१६ के आन्दोलन पर चर्चा के लिए रखी गई थी. आनेवाले आन्दोलन पर विशेष रूप से चर्चा की गई. राज्य से आये हुए प्रमुख सदस्यों ने AIBSS के कार्यकारी अध्यक्ष पर विशेष रूप से अपना आक्रोश व्यक्त किया गया, की AIBSS बंजारा समाज की एकमात्र पुरानी संस्था है जो आज मृत रूप में पढ़ी हुई है. उन्हें जगाने के लिए भारत भर से जाना पहचाना लीडर की आवश्यकता है. परन्तु स्व. रणजीत नाईक के बाद कोई भी अध्यक्ष इस संस्था को आगे नहीं ले जा सका. अत आज हरिभाऊ राठोड़ जैसे लीडर की इस संस्था को जरुरत है. आये हुए सभी लोगो ने श्री हरिभाऊ राठोड़जी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. परन्तु अब देखना यह है की वर्किंग aibss के सदस्य अपना के निर्णय करते है.
Tag: Haribhau Rathod, Banjara, AIBSS, GOR BANJARA, BAZIGAR