हरिभाऊ राठोड़ बने आल इंडिया बंजारा संघ के अध्यक्ष (AIBS)

All India Banjara Sangh

मुंबई में हुए न्युजीलैंड होस्टल, गोरेगांव में दिनांक १२ और १३.सितम्बर , २०१५ को बंजारा समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों की बैठक हुई , इस बैठक में सम्पूर्ण भारत से प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित थे. देश के बंजारा लोगो को संगठित करने व मजबूत संगठन बनाने के लिए चर्चा हुई. इस चर्चा में समाज के हित के लिए राष्ट्रियस्तर पर आल इंडिया बंजारा संघ के नाम से सभी के प्रस्ताव से इस संघठन की नीव रखी गई. इस संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए  बंजारा समाज व विमुक्त भटक्या समाज के नेता पूर्व खासदार व आमदार श्री हरिभाऊ राठोड़ को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया .
श्री हरिभाऊ ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा इस बैठक में किया . उन्होंने अपने भाषण में कहा की सभी समाज को धन्यवाद् देकर कहा , ” मुझे  बहुत बड़ी जिम्मेदारी समाज ने दी है, इसके लिए धन्यवाद . जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी दिया है उसे पूरी  निष्ठा से निभाऊंगा , मेरे जीवन के अंतिम क्षणों तक में समाज के सेवा करता रहूँगा ”
आनेवाली २८.२.२०१६ को रामलीला मैदान, दिल्ली में विमुक्त भटक्या समाज को आरक्षण के लिए “महारैली ” निकाली जायेगी . इस रैली में लाखो की संख्या में लोगो से आने को कहा .
“आल इंडिया बंजारा संघ के कार्यकारिणी सदस्य इस प्रकार जाहिर किया.
1. राष्ट्रीय अध्यक्ष : श्री हरिभाऊ राठोड़, माजी  . खा. (महाराष्ट्र )
2. कार्यकारी अध्यक्ष : श्री  मलु नायक आमदार , (तेलंगाना )
3. कार्यकारी अध्यक्ष : श्री  जागिरसिंग वडतीया (पंजाब)
4. कार्यकारी अध्यक्ष : श्री  पृथ्वीसिंग राठोड़ (दिल्ली )
5. . कार्यकारी अध्यक्ष: श्री शिवमूर्ति आमदार (कर्नाटक)
6. कार्यकारी अध्यक्ष : श्री श्रीपाल नाईक (गुजरात )
7. उपाध्यक्ष : श्री नारायणसिंह गराशिया (मध्य प्रदेश)
8. उपाध्यक्ष : श्री श्रीमती अर्चना गोविन्द राठोड़
9. उपाध्यक्ष :  उत्तमसिंग चौहान (उत्तर प्रदेश )
10. उपाध्यक्ष : धरमसिंग राठोड़ (महाराष्ट्र )
11. उपाध्यक्ष : रामराव महाराज भाटेगांवकर (महाराष्ट्र )
12. राष्ट्रीय महासचिव : श्री मानसिंग बंजारा (राजस्थान )
13. सचिव  : महेश बंजारा (आंध्र प्रदेश)
14. सचिव : जसभेरसिंह (हरियाणा )
15. सचिव : कैलाश बंजारा (राजस्थान)
16. सचिव : ओंकार जाधव (महाराष्ट्र)
17. सचिव : बाबुसिंग नाईक (महाराष्ट्र )
18. कोषाध्यक्ष  : डॉ. रामप्रसाद चव्हाण  (महाराष्ट्र )

AIBS Letter

Photo Link : https://goo.gl/photos/ersk5bDVPmp2mDLa6

Tag: All India Banjara Sangh (AIBS), Banjara Saghathan, Haribhu rathod