गोर बंजारा युवा मार्गदर्शन शिबीर” २०१७
“जय सेवालाल..जय गोर..जय वसंत”
हमारे प्यारे गोर बंजारा युवा और युवतीयों
गोर बंजारा समाज के सभी युवा वर्ग तथा छात्रों एवं छात्राओं को सुचित किया जाता है। कि हमारे गोरमाटी (गोर बंजारा) समाज मे बहूत से छात्र तथा छात्रायें विभिन्न क्षेत्रों मे कार्य कर रहे हैं।
और समाज हित में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। और करना भी चाहिये,लेकिन हम अलग अलग से कार्य कर के हमारे समाज तथा संस्कृति को एक साथ नही ला सकते इसलिए हमने “गोर बंजारा युवा मार्गदर्शन शिबीर” आयोजित करना चाहते हैं।
तांकी हम सब समाज के युवा तथा युवतियों को अपने साथ एक साथ जोडकर समाज की बोली भाषा,संस्कृति,पोषाख एवं मुल्यों जैसे अन्य कही महत्वपुर्ण बातों को अपने इस नये युगों मे आपना जीवन बिताने वाले युवाओं को समाज हित समज मे आयेगा.
हम सब समाज के युवा तथा युवतियों मिलकर इस खुबसूरत अवसर पर हमारी संस्कृति को देकर बाते करेंगें और सामाजिक न्याय के लिए हमेशा संघटित होकर युवाओं को प्रेरणा देंगे, हाल ही में अपने समाज को गुमराह करने वालों की संख्या में बहूत बढोतरी होगई है। इस लिए हमे हमेशा सतर्क रहने की आवश्यकता है।
क्यों की हमें अपने समाज के लिए कुछ करना है।
हमारे समाज तथा संस्कृति को जीवीत रकने वाले युवाओं को आच्छी प्रेरणा नही मिली है। इस लिए हमे हमेशा सतर्क रहने की आवश्यकता है।
हमारा समाज हमेशा से दूसरो की भलाई करता आया है और कर रहा है। लेकिन हमारे समाज के लिए किसी को सोचने के लिए समय नहीं है।
इस मार्गदर्शन संमेलन के माध्यम से हम अपने युवाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी तथा हमारे समाज के लिए क्या और कैसे कार्य करना चाहिए यह बाते बताने की कोशिश करेंगे,
इस संमेलन मे आपने समाज के लिए हमेशा संघटित होकर समाज के युवाओं को एकदुसरे का संन्मान करने की बातें होगी.
यह संमेलन किसी भी संघठन या राजनीतिक पार्टी का नही है।
यह सिर्फ अपने समाज के लिए युवाओं को जगाने की कोशिश चालू है। इस संमेलन मे आप सभी को आमंत्रित किया जायेगा.
कृपया आप सभी मेरे समाज बंधु तथा बहने पधारने का कष्ट करेंगे।
पहली सभा कुछ दिनो मे होगी,और उसके बाद हम इस संमेलन के लिए समय और तारीख तय करेंगे.
संमेलन विषय
1)——
2)——
3)——
4) ——
सन्मानिय मार्गदर्शक
1—-
2—-
3—-
4)—
धन्यवाद…!
आपका आपना समाज बंधु
गोर कैलास डी राठोड
गोर बंजारा समाज विचार मंच ठाणे मुंबई महाराष्ट्र राज्य,तथा गोर बंजारा आॅनलाईन न्यूज़ पोर्टल मुंबई महाराष्ट्र,
मो.9819973477