तेलंगाणा भारत का ऐसा पहला स्टेट है, जहाँ सेवालाल महाराज जयंती के उपलक्श में सरकारी छुट्टी घोषित कर दी गयी है. इतना ही नहीं बल्की सेवालाल महाराज जयंती उत्सव मनाने के लिये हरेक मंडल के लिये पचास हजार रू. तेलंगाणा सरकार की तरफ से अदा किये जायेंगे और मंडल, तालुका और डिस्ट्रिकट लेवल पे सरकारी अधिकारी बंजारा ध्वज का ध्वजारोहण करेंगे. हम सभी बंजारा मि. के. सी. राव CM और उनके मंत्री मंडल का हार्दिक शुक्रीया अदा करते है. Thank You Mr. K.C .Rao for your initiative. मेरी सभी बंजारा बहुल राज्यों के बंजारा भाईयों को गुज़ारिश है कि हमें अपने अपने राज्यों में यही मांग करनी चाहिये.
TAG: Telangana Banjara, Sevalal Jayanti Holyday