17 फरवरी को संत सेवालाल जंयती व सत्कार समारोह कार्यक्रम ठाणे में किया जायेगा

Gor Banjara Sangharsh Samiti Meeting

Gor Banjara Sangharsh Samiti Meeting

1 फरवरी 2015 को 17 फरवरी के जंयती व सत्कार समारोह कार्यक्रम काॅलेन्डर (दिनदर्शिका) को लेकर गोर बंजारा संघर्ष समिती के संयोजक श्री.रविराज टी राठोड की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक में संयोजक रविराज राठोड ने सभी सक्रिय गोर बंजारा संघर्ष समिती (भारत) के पदाधिकारी व स्वयसेवकों को कार्यक्रम के नियोजन के बारे में बताया व सलाह मसवरा कर अंतिम निर्णय लिया है।
कार्यक्रम व काॅलेन्डर के लिए लगने धन संग्रह के बारे में चर्चा किया गया।और हर एक पदाधिकारी,स्वंयसेवक अपना योगदान व अपने अपने क्षेत्र से सहयोग संग्रह करने की बात तय किया है। अंत में समारोह के लिए मैदान भी देख कर प्लान तैयार किया गया है। इस बैठक में समिती के स्वंयसेवक माननिय सुभाष तवर, नंदु पवार, किशन व्ही राठोड, कविराज चव्हाण, कैलास डी राठोड, भास्कर राठोड, नामदेव चव्हाण, प्रकाश राठोड, डॉ विजय आडे, गजानन डी राठोड, अक्षय चव्हाण, राजू राठोड. रविराज पवार, पवन राठोड, व अन्य कई स्वयंसेवक और समाज प्रेमी इस बैठक में उपस्थित थे।

प्रचारक:- गजानन डी राठोड स्वंयसेवक गोर बंजारा संघर्ष समिती ( भारत )