
महाराष्ट्र सरकार मछीमार कामगार महामण्डल के लिए निधि मंजूर कर कामगारों को बेरोजगार भत्ता दे : रविराज राठोड़
मुम्बई: 1 जून से महाराष्ट्र शासन द्वारा जारी फरमान के चलते दो महिनो के लिए मच्छीमार व्यवसाय करने वाले अपनी बोट लेकर समुन्दर में जा नहीं सकते है जिसके चलते मुम्बई कुलाबा के हजारो व समुद्री किनारे के लाखो मजदुर बेरोजगार हो जाते है । ऐसे में महाराष्ट्र के 720 कि.मी. तक फैला समुद्री किनारा…