8 अप्रैल विश्व बंजारा दिवस मध्यप्रदेश में *बंजारा महाकुंभ* के रूप मे मनाया जाएगा

article gor-banjara-news-logo

gor-banjara-news-logo

*मै सराहनीय निर्णय का स्वागत करता हूँ*

????आप भी करे???? *बंधूऔ….*

बहुत अच्छा लगा यह जानकर कि *8 अप्रैल विश्व बंजारा दिवस* जिसे हम प्रतिवर्ष संगठन के माध्यम से सभी जिलो मे अलग अलग स्थानो पर छोटे मोटे रूप मे मनाते आ रहै है उस *विश्व बंजारा दिवस* को इस वर्ष मेरी समाज पूरे मध्यप्रदेश मे सामूहिक रूप से एक स्थान पर *बंजारा महाकुंभ* के रूप मे मनाते हुऐ अपनी सामाजिक एकता और संगठित शक्ति का प्रदर्शन करने जा रही है यह समय की मांग के अनुरूप एक साहसी और अद्भूत परिणाम देने वाला निर्णय है मै इस निर्णय का सम्मान करता हूँ और निवेदन करता हूँ कि इस निर्णय को समाज के समस्त बंधूजन स्वीकार करते हुऐ अपना पूरा योगदान देंगे….

सुना है कि जैसा इस बार *विश्व बंजारा दिवस के अवसर पर आयोजन का “बंजारा महाकुंभ” नाम दिया गया है* वैसा ही इस आयोजन का भव्य स्वरूप हमे देखने को मिलने वाला है *जिसमे देश प्रदेश के सामाजिक बुद्भिजीवि संत समाज महामण्डलेश्वर एवं अन्य राज्यो से मंत्रीमंडल के सामाजिक प्रतिनीधित्व संगठन प्रमुख के साथ ही मध्यप्रदेश से 50000 सामाजिक बंधू/भगनि सम्मिलित होगे….* इस आयोजन की व्यवस्था के लिऐ *परम् पूज्य संत श्री विष्णू जी महाराज के सानिध्य मे हुई सामाजिक वृहद बैठक मे मुख्य आयोजन समिति के साथ ही विभिन्न समितियाँ बनाई गई है* जिसमे – भोजन व्यवस्था समिति – प्रचार प्रसार व्यवस्था समिति – मिडिया व्यवस्था समिति – सोशल मिडिया व्यवस्था समिति – वाहन व्यवस्था समिति – अर्थ व्यवस्था समिति – पार्किग व्यवस्था समिति – जल व्यवस्था समिति – सुरक्षा व्यवस्था समिति – मंच व्यवस्था समिति – स्वागत व्यवस्था समिति – अतिथि सत्कार व्यवस्था समिति – स्वच्छता व्यवस्था समिति – बैठक व्यवस्था समिति – संगीत व्यवस्था समिति – टेंट व्यवस्था समिति – साउण्ड व्यवस्था समिति – सांस्कृतिक आयोजन समिति के प्रमुख दायित्व दिऐ गऐ है.

जिन्हे अपनी कार्ययोजना तैयार कर अागामी 10 दिन बाद बैठक मे प्रस्तुत कर मुर्त रूप दिया जाऐगा *मै धन्यवाद देना चाहूगा* समाज के उन बुद्धिजीवियो को जिनके मन मस्तिष्क मे सामाजिक एकता और संगठित शक्ति प्रदर्शन करने की इतनी अच्छी सोच विकसित हुई है साथ ही *समाज के उन महानुभवियो को प्रणाम करता हूँ* जो इस कार्य मे अपना अमूल्य समय देने वाले है और आशा करता हूँ कि इस निर्णय को समाजहित का जानकर जिन जिन बंधूऔ तक यह जानकारी पहूचेगी अपने सामर्थ के अनुसार तन मन धन से सहयोग करते हुऐ अधिक से अधिक संख्या मे हमारे सामाजिक भाई बहनो को *बंजारा महाकुंभ* मे पहूचाने का प्रयास करते हुऐ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाऐगे…
आपका….

आयोजन- दिनांक – 8 अप्रैल 2017 शनिवार समय – प्रात: 10 बजे से
शुभारंभ स्थान – मारूगढ़ झिरन्या जिला खरगोन मप्र
गणेश चौहान “हरसूद”
*????जय सेवालाल????*

Tag: world Banjara day 8th April, Banjara Diwas, Gor, Lamani, lambadi, Bazigar