AIBS कि प्रथम विशाल बंजारा महासम्मेलन इटावा, उत्तर प्रदेश, 26 मार्च

आल इंडिया बंजारा सेवा संघ उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा प्रथम विशाल बंजारा महासम्मेलन इटावा, उत्तर प्रदेश, 26 मार्च को आयोजित किया गया है.
कार्यक्रम स्थल : फरुखाबाद रोड, कृपालपुर (अमृतपुर),
इटावा, उत्तर प्रदेश,
संपर्क : अजित सिंह नायक, मोबाईल 7895427642

banjara sabha, uttar pradesh

समाज 21 वी शताब्दी मे प्रवेश के कारण धार्मिक विशवास परम्पराये , मान्यताये हटने लगी हे । समाज को एकता के सूत्र में बंधे रखने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही हे । हमे समाज की एकता बनाये रखनी हे तो ! नैतिकता बनाये रखनी होगी । नैतिकता ही ऐसा दर्शन हे जो धर्म , प्रथाओ, का स्थान ले सकता हे । सामाजिक एकता ( मस्तिष्क की एकरूपता )
जब मनुष्य मन – मस्तिष्क एव अपनी क्रियाओ और व्यवहारों को नियत्रित करते हुये एकता प्रदशिन ( शक्ति
प्रदर्शन )करता हे तो इसी व्यवहार को समाजिक एकता कहते हे । व्यक्ति जब शारीरिक व् मानसिक समानता मनुष्य में प्रेम , लगाव ,स्नेह ,आकर्षण उत्पन्न होता हे तो दूसरी ओर उसमे पतिस्पर्ध ( तनाव एव टकराव ) भी उत्पन्न होजाता हे ।फिर भी विभिन्नता भी सामाजिक एकता की ओर ले जाती हे । आज यूपी में AIBSS के रोज लोग जुड़ते जारहे हे । आशा हे की हम संघ को समाज की एकता के लिए काफी आगे ले जायेगे ! सामाजिक एकता प्रत्येक समाज की एक अनिवार्य आवश्यकता हे । बंजारा समाज की अतः 26 मार्च को चलो इटावा यूपी , प्रथम विशाल बंजारा समायोजन सम्मेलन इटावा
धैर्य ,कोशिस ,विशवास बनाये रखो
समाज की एकता तो सामाजिक का विकास
शिवम नायक
9997049791
आल इंडिया बंजारा सेवा संघ AIBSS UP