आल इंडिया बंजारा सेवा संघ उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा प्रथम विशाल बंजारा महासम्मेलन इटावा, उत्तर प्रदेश, 26 मार्च को आयोजित किया गया है.
कार्यक्रम स्थल : फरुखाबाद रोड, कृपालपुर (अमृतपुर),
इटावा, उत्तर प्रदेश,
संपर्क : अजित सिंह नायक, मोबाईल 7895427642
समाज 21 वी शताब्दी मे प्रवेश के कारण धार्मिक विशवास परम्पराये , मान्यताये हटने लगी हे । समाज को एकता के सूत्र में बंधे रखने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही हे । हमे समाज की एकता बनाये रखनी हे तो ! नैतिकता बनाये रखनी होगी । नैतिकता ही ऐसा दर्शन हे जो धर्म , प्रथाओ, का स्थान ले सकता हे । सामाजिक एकता ( मस्तिष्क की एकरूपता )
जब मनुष्य मन – मस्तिष्क एव अपनी क्रियाओ और व्यवहारों को नियत्रित करते हुये एकता प्रदशिन ( शक्ति
प्रदर्शन )करता हे तो इसी व्यवहार को समाजिक एकता कहते हे । व्यक्ति जब शारीरिक व् मानसिक समानता मनुष्य में प्रेम , लगाव ,स्नेह ,आकर्षण उत्पन्न होता हे तो दूसरी ओर उसमे पतिस्पर्ध ( तनाव एव टकराव ) भी उत्पन्न होजाता हे ।फिर भी विभिन्नता भी सामाजिक एकता की ओर ले जाती हे । आज यूपी में AIBSS के रोज लोग जुड़ते जारहे हे । आशा हे की हम संघ को समाज की एकता के लिए काफी आगे ले जायेगे ! सामाजिक एकता प्रत्येक समाज की एक अनिवार्य आवश्यकता हे । बंजारा समाज की अतः 26 मार्च को चलो इटावा यूपी , प्रथम विशाल बंजारा समायोजन सम्मेलन इटावा
धैर्य ,कोशिस ,विशवास बनाये रखो
समाज की एकता तो सामाजिक का विकास
शिवम नायक
9997049791
आल इंडिया बंजारा सेवा संघ AIBSS UP