आज गोर बंजारा संघर्ष समिती (भारत) की कोनगाँव ता. भिवंडी जिला थाने की शाखा के महिला व पुरुष कमिटी की घोषणा करते हुवे सारे पदाधिकारियोंको नियुक्ति पञ देते हुवे उनका स्वागत समिति के संयोजक श्री रविराज टी राठोड़ ने किया।संयोजक राठोड ने शाखा पदधिकारियोंको मार्गदर्शन करते हुवे कहा हमें अपने समाज को एक जुट करते हुवे पहले गरीब वर्ग को जोड़ना है उन्हें सही राह बताते हुवे उनके बच्चोंको पढ़ाने के लिए प्रवुत्त करना है । राठोड़ ने कहा हमें निस्वार्थ स्वयंसेवक बनकर समाज हितमें काम करने वाले समाज के नवजवानों को जोड़ते हुवे हमें पुरे देश में समाज के हर वर्ग को जोड़ना है तभी हमारे समाज की एकता होगी। और विकास भी इस लिए हमें निस्वार्थ समाज हितमें खुद तन मन धन लगाकर समाज हितमें काम करने वाले समाज प्रेमी स्वयंसेवक चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कई स्वयंसेवक, पदाधिकारी एवं समाज के बुध्दीजीवी भाईयों ने भाग लिया और कोनगांव शाखा के सभी पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए श्री रविराज राठोड़, कैलास डी राठोड, प्रकाश राठोड, नामदेव चव्हाण नागा भाऊ चव्हाण, आनिल राठोड गजानंन डी.राठोड ने कहाँ कि गोर बंजारा संघर्ष समिती राजनीत मुक्त व निस्वार्थ लोगों को जोडकर समाज को न्याय दिलाने के लिए बनी है। और हमे हमारी समिति के सभी नियमों के अनुसार हर कार्य करना है।
कोनगांव शाखा कमिटी इस प्रकार से है।
*पुरुष कमिटी*
1) श्री नंदकुमार सुर्यभान पवार
अध्यक्ष
2) श्री वसंतराव बबन चव्हाण
उपाध्यक्ष
3) रवि शिवाजी चव्हाण
सचिव
4) श्री गुलाब काशिराम राठोड
सह सचिव
5) श्री उल्हास देवसिंग जाधव
खजिनदार
6) श्री नितीन जयवंत चव्हाण
सह खजिनदार
7) श्री मांगीलाल कनिराम राठोड
“सल्लागार”
8) श्री विजय भावसिंग जाधव
9) श्री विनोद अमरसिंग राठोड
“कमिटी सदस्य”
10) श्री ईश्वर मनिराम राठोड
11) श्री विजय भिका राठोड
12) श्री गजानन शेषराव राठोड
13) श्री माणिकराव चंद्रभान चव्हाण
*महिला कमिटी*
1)श्री मती. उषाताई उल्हास जाधव
अध्यक्षा
2) श्री मती. सावित्रीबाई भास्कर चव्हाण
उपाध्यक्षा
3) श्री मती. निर्मलाबाई नंदकुमार पवार
सचिव
4) श्री मती. बेबीबाई अमरसिंग राठोड
सह सचिव
5) श्री मती. निलाबाई शिवाजी चव्हाण
खजिनदार
6) श्री मती. अर्चनाबाई गुलाब राठोड
सह खजिनदार
7) श्री मती. अनिताबाई वसंत चव्हाण
“सल्लागार|
8) श्री मती. अनुबाई मांगीलाल राठोड
*कमिटी सदस्या*
9) श्री मती. अहिल्याबाई विजय जाधव
10 श्री मती. ) मंजुबाई विजय राठोड
11) श्री मती. अंजलीबाई नितीन चव्हाण, है
और इस कार्यक्रम में रमेश राठोड, अरूण राठोड़, राजू राठोड, लखन, राम राठोड, व भिवंडी, बालकुम, मानपाडा, पातलीपाडा डोंगरीपाडा, भायंदर एवं कोनगांव के भी कई स्वयंसेवक पदाधिकारी और महिलाएँ भी उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
प्रचारक :- गोर गजानन डी राठोड
स्वंयसेवक
गोर बंजारा संघर्ष समिती ( भारत )
Aaj gbss Bharat kongao mahila va purush shaakha ka shubhaarambh karte huve sanyojak raviraj t rathod ne dono karykaarni ko niyukti pattr dekar swaagat kiya is avsar par Bhayandar. Thana ke dongripaada manpada. Bhivandi va kongao ke kai swayam sevak upastith the.