जाणजो छाणजो पछच माणजो

🙏 जय सेवालाल 🙏
दोस्तों!!!
आज  हमारे समाज को सही दिशा दिखाने हेतु हमारे जैसे नौजवानों की बहूत ही जरूरत है। अगर हम  एकसाथ मिलकर नेक भावना से समाज हितमें कार्य करेगें तो निश्चित हि हम हमारे समाज को एक सही राह दिखाते हुए समाज को आगे लाने का जरिया बन सकते  हैं।
यही नहीं हमारी आनेवाली पिढी के लिए भी यह हमारा नेक कार्य एक (तोहफा) उपहार से कम नहीं होगा।
दोस्तों पुरे भारत मे कई संघटनाएँ, समितीयाँ एवं संस्थाएँ अपने अपने हिसाब से समाज को एकजुट करने में लगी हुई हैं।
मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि आप भी समाज को जोड़ने न्याय दिलाने एवं विकास के लिए आपना योगदान दिजिए। क्योंकि समाज किसी एक इन्सान का नही होता। और एक बात बताना चाहुंगाँ। यह बात ध्यान में रखकर आगे बढ़े हमारे समाज के धर्मगुरु संत सेवालाल महाराज की वाणी…..
!!जाणजो छाणजो पछच माणजो!!
        *अर्थात*
“सुनों समझो फिर मानो”

यह तिन बातों का ध्यान रखकर चलना होगा क्योंकि आज तक हमने इन तिन बातों से दुर ही रहे हैं। ऐसी अनेक बातोंको लेकर हमारे गोर बंजारा संघर्ष समिती के संयोजक श्री.रविराज टी राठोड हजारों लोगों को जोडा है।और हम उनकी प्रेरणा से आज स्वंयसेवक बनकर समाज को जगाने व   जोडनें का कार्य कर रहे हैं।आवो आप भी जुडो और समाज को जोडो।

धन्यवाद भाईयों
जय सेवालाल

गोर गजानन डी राठोड
स्वंयसेवक
गोर बंजारा संघर्ष समिती (भारत)

image