Kailash D. Rathod

कल तारीख १२/१०/२०१४ रविवार
को मिरा भायंदर स्थीत हॉटेल ग्रिन
अवेनिव मे गोर बंजारा संघर्ष
समिती की बैठक हुई..इस बैठक मे
मिरा भायंदर के बंजारा समाज के
कही नामवंत डॉक्टर और
निस्वार्थी समाज सेवक तथा सिव्हील
कॉंट्राक्टर्स उपस्थीत थे.
गोर बंजारा संघर्ष समिती के संयोजक
श्री रविराजजी राठोड(भिया) जैसे
इंसान के साथ मिलकर बहुत खुशी महशुस
होती हैं | क्यो की वोह इंसान गोर
बंजारा समाज के किसी भी स्तर के
इंसान को साथ रखकर समाज हितमे
काम करता हैं | चाहे वह गरीब रहे
या अमिर उन्हके साथ जुडकर समाज
को संघटीत करने को बहुत खुशी महशुस
होती हैं | समिती संयोजक
श्री रविराजजी(भिया) राठोड ने
सारे निस्वार्थी समाज
सेवको को समाज हित मे समाज कार्य
व समाज को संघटीत करने की आपिल
कि, साथ मे डॉ.श्रीराम पि.चव्हाण
इंन्होने भी समाज को संघटीत करने
वा संघटीत होने के लिऐ आपिल कि,
और साथ मे श्री किशन व्हि.राठोड ने
भी समाज को जोडने वा समाज से जुने
की कोशिस जारी रहेगी ऐसे समाज के
सारे भाईयों को समजाते हुयें समाज
को एक साथ लाने को कहॉं. मै
श्री कैलास डी.राठोड मुझे भि समाज
हित मे दो शब्द बोलने को अवसर
मिला मैने समाज के पुराने
रिती रीवाजो को दुबारा दौराते हुये
समाज मे परिर्वतन लाने के लिये समाज
को एक साथ आकर बंजारा समाज
का इतिहास बवाने के लिए हमे बहुत
मेहनत करनी पढी तो भी कोई बात
नही.हम गोर बंजारा संघर्ष समिती के
निस्वार्थी समाज सेवक बनकर समाज से
जुडेंगे और समाज
को जोडेंगे..यही हमारी बहुत
बढी सफलता रहेगीं.गोर बंजारा संघर्ष
समिती के समाज सेवक डॉ.विजय
आडे,डॉ.गणेश राठोड,डॉ.शालिक
आडे,डॉ.प्रकाश जाधव,डॉ.गजानंन
जाधव,भास्कर राठोड,गजानंन
डी.राठोड, पवन एस.राठोड,विष्णु
राठोड,भिमराव पवार,शेषराव
राठोड,विठ्ठल चव्हाण,विनोद
पवार,सेवालाल सेवा संघ मिरा भायंदर
और कही मान्यवर उपस्थीत. जय
सेवालाल जय गोर…
मै कैलास डी.राठोड
समाज सेवक गोर बंजारा संघर्ष समिती,
तथा संस्थापक/अध्यक्ष,
जय सेवालाल बंजारा सेवा संस्था ठाणे
महाराष्ट्र राज्य….