“इस साल दिपावली मे कुछ नया करेंगे”
मेरे भाईयों इस साल दिपावली मे कुच्छ नया करेंगे क्यों कि हमारे देश मे कही गरीब और भुखो की भारी संख्या हैं, किसी किसी को एक दिन का खाना तक आसान नही होता,मंदिरपर या किसी रेल्वे स्टेशन पर गरीबों की संख्या बहुत दिखती हैं, अगर हम सब साथ मिलकर किसी गरीब को पेटभर खाना खिलाते हैं तो हमे कितना बडा सुख मिलेगा, ऐसे ही दिपावली मे हम हजारो कि कीमत मे फटाके जलाते हैं.और पैसों की बर्बादी करते हैं.इस पैसे से बढे बढे बनिया लोगो के धन बढता हैं लेखिन हमारी शौक पुरी नही होती,अगर हम सब मोरे भाई साथ मिलकर हमारे देश के या अपने अपने येरीया के किसी गरीब भाईयों को पेट भर के खाना खिला ते हैं तो बहुत खुशी की बात हैं..तो चलो आओ मेरे साथ गरीबों को साथ लेकर खाना खायें…
जय सेवालाल
सौजन्य: श्री कैलास डी.राठोड
श्री गजानंन डी.राठोड
स्वंय सेवक गोर बंजारा संघर्ष समिती…