सभी देशवासियों को नवरात्रि की ढेरसारी शुभकामनाएं: गोर कैलास डी राठोड 


आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं. शारदीय नवरात्रि का शुभ मुहूर्त इस साल 21 सितंबर से शुरू हो रहा है.नौ दिनों तक चलने वाली इस पूजा में शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-उपासना बहुत ही विधि-विधान से की जाती है. पहले दिन मां शैलपुत्री, दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन मां चंद्रघंटा, चौथे दिन मां कूष्मांडा, पांचवें दिन मां स्कंदमाता, छठे दिन मां कात्यायनी, सातवें दिन मां कालरात्रि, आठवें दिन मां महागौरी और नवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.
☆ या देवी सर्व भूतेषु,

शक्तिरूपेण संस्थिता,

नमस्तस्यै, नमस्तस्यै

नमस्तस्यै नमो नमः

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं. माँ दुर्गा आपको, सुख शांति, यश, सम्पदा और कीर्ति प्रदान करें.

डांडिया की गूंज मन को लुभा रही है

गरबे की धूम सबको बहका रही है

हो जाओ तुम भी इसमें शामिल

नवरात्रि की हर रात तुमको बुला रही है जय माता दी

सौजन्य:गोर कैलास डी राठोड 

गोर बंजारा आॅनलाईन न्यूज़ पोर्टल मुंबई महाराष्ट्र,