कापुरबावडी व ढोकाली नाका येथील गोर बंजारा संघर्ष समितीच्या वतीने जुडो अन् जोडो चे कार्यक्रम

भिवंडी में गोर बंजारा संघर्ष समिती के स्वयंसेवक व तरुण मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने गोर बंजारा संघर्ष समिती का नारा ‘समाज से जुडो और समाज को जोडो’ अभियान को सफल बनाया। भिवंडी के शिवागी मंडल ने मिलकर बडे ही धूम धाम से नवरात्री उत्सव मनाया। 1 अक्टूबर की शाम को समाज के प्रतिष्ठित मान्यवरों को बुलाया गया था जिसमें प्रमुख अतिथी के रुप में गोर बंजारा संघर्ष समिती के संयोजक व राज बंजारा समाचार
पत्र के संपादक रविराज राठोड थे एवं अतिथी लक्ष्मण बी राठोड (एपीआई- नारपोली पोलिस स्टेशन) थे। रविराज राठोड के हाथों आरती के पश्चात कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया जिसके पश्चात मान्यवरों ने अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में सैकड़ों

गोर बंजारा समाज के भाई बहन बच्चों की उपस्थिती में गोर बंजारा संघर्ष समिती भिवंडी शहर कमिटी की घोषणा करते हुए गोर बंजारा संघर्ष समिती के संयोजक रविराज राठोड ने धनराज राठोड को अध्यक्ष घोषित किया व उनके साथ उनकी कमिटी की घोषणा करते हुए उनका सम्मान
किया व आनेवाले दिनों में महिला कमिटी स्थापित करने की जवाबदारी शहर अध्यक्ष धनराज को दी है। इसी कार्यक्रम में डान्स मास्टर मनोज राठोड का सम्मान किया गया व मनोज का डान्स देखकर सभी दर्शकों ने उसे साराहा और खुशी से एक नगद राशी भेट स्वरुप में सभी ने मिलकर दिया। इस कार्यक्रम में गोर बंजारा संघर्ष समिती के संयोजक रविराज राठोड ने भिवंडी के इस कार्यक्रम को सराहा गया की ऐसा कार्यक्रम व एकता मैंने पहले कभी नहीं देखी है और मैं अपने समाज में ऐसी ही एकता चाहता हूँ। खास बात यही है कि दो महिला मंडल को एक करते हुए एक दूसरों
के गले मिलवाया गया और गोर बंजारा संघर्ष समिती बनाने का निर्णय लिया गया है। संयोजक रविराज राठोड ने इस कार्यक्रम के आयोजक व कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा की गोर बंजारा संघर्ष समिती का लक्ष है पूरे देश के गोर बंजारा समाज को एक करना है और इस अभियान को सफल बनाने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। आशापुरा महिला मंडल की जानकीबाई चव्हाण
(अध्यक्षा), श्री गणेश महिला मंडल की सुशीला चव्हाण (अध्यक्षा) आदि उपस्थिती थे।
गोर बंजारा संघर्ष समिती भिवंडी शहर कमिटी ः धनराज राठोड (अध्यक्ष), अमित राठोड (उपाध्यक्ष), अनिल राठोड (कार्याध्यक्ष), विकी चव्हाण
(महासचिव), प्रवीण जाधव (सह सचिव), अरुण राठोड (कोषाध्यक्ष), कार्य कारणी सदस्य ः सुधीर राठोड, सचिन राठोड, अशोक राठोड, नितीन
राठोड, राज चव्हाण।

image

image

image

image

image

image

image

image

image