मोहन धनसिंग चव्हाण द्वारा डाली गई सुप्रीम कार्ट में याचिका

मोहन धनसिंग चव्हाण द्वारा डाली गई सुप्रीम कार्ट में याचिका, केस क्र. WP(C) NO. 56/2011, ITEM NO.4, कोर्ट क्र.  6, SECTION X, लिखित याचिका (सिविल ) केस क्र. ५६/२०११, व REGR.GEN. &  CENSUS COMMR.OF INDIA के प्रतिवादी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिनांक 10/09/2014,  को याचिका की सुनवाई के लिए बुलाया गया. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश मा.श्री जगदीस सिंग व मा. श्री. अभय मनोहर सप्रे की बेंच में याचिका करता के वकील अड. नितिन डी. मेश्राम , अड. इ.सी. विद्या सागर. और प्रतिवादी पक्ष के वकील अड राधाकृष्णन, अड. श्रीमती किरण भरद्वाज, अड. श्रीमती रश्मि मल्होत्रा, प्रियंका माथुर, अड डी.एस. मेहरा, अड बी.वी. बलराम दास, अड. श्रीकांत तेर्डल, अड.श्रीमती निरंजन सिंग, अड रामभज इन प्रति पक्ष के सुनवाई पर कोर्ट ने निम्नलिखित आदेश दिए है.
वरिष्ठ प्रतिनिधित्व  के प्रतिवादी क्र. 2, 4, और 5,  पर ६ सप्ताह में सरकार इससे संबधित कार्यालय  से संयुक्त बैठक लेकर कोर्ट के  समक्ष विवरण दे. प्रति पक्ष के वकीलों ने न्यायालय को सकारात्मक प्रस्तावों का आश्वासन दिया गया है की 6 सप्ताह बाद इस न्यायालय के समक्ष विवरण रखा जाएगा. और  आगे की कार्यवाही के लिए प्रस्ताव बाद में लाया जाएगा.
एडिटर : गोविन्द राठोड़image