सम्पूर्ण महाराष्ट्र में मनाई गई वसंतराव नाईक जयंती

आज १ जुलाई, महाराष्ट्र के भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व. वसंत रावजी नाईक साहेब की जन्म दिवस पर सम्पूर्ण महाराष्ट्र में जयंती मनाई गई. गाँव, शहर कस्बो में बड़े ही धोम धाम से इस को मनाई गई. नाईक साहेब की जयंती को महाराष्ट्र सरकार कृषिदिवस के रूप में मनाया जाता है. कृषि पुरस्कार महाराष्ट्र के किसानो  को कृषि मंत्री के हस्ते को उनकी खास उपलब्धी पर वसंतराव नाईक कृषि पुरष्कार से सम्मानित किया जाता.

Tag: Vasantrao Naik Jayanti ex cm Maharashtra